देश

हिसार के गांव मैय्यड़ में टोल प्लाजा पर क्रमिक अनशन शुरु

हिसार। अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर जिले के चारों टोल प्लाजा को फ्री रखने का अभियान वीरवार को सातवें दिन भी जारी रहा। इसके साथ ही माइयड़ टोल प्लाजा पर किसान नेता सूबेसिंंह बूरा व रामकिशन भगाना की अध्यक्षता में क्रमिक अनशन शुरु कर दिया गया। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व रघुबीर सिंह वकील ने युवा किसान नेता कुलदीप सिंह खरड़ व मनोज राठी को माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बिठाया। 

किसानों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि चारों टोल पर क्रमिक अनशन शुरु किया जाएगा। कल केंद्र सरकार से हुई बातचीत में असली मुद्दों पर बातचीत नहीं की गई। जब तक काले कानून वापिस नहीं लिये जाते और किसान हितैषी न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून नहीं बन जाता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। जिला प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने कहा है कि अगर सरकार किसान हितैषी बनना चाहती है तो पचास साल की आयु में प्रत्येक किसान को 10 हजार रुपए पैंशन व विधायकों की तर्ज पर किसानों की बीमारी का इलाज हो सके। धरने पर सोमबीर भगाना, तहसील सचिव रमेश मिरकां, राजकुमार ठोलेदार, रोहतास ढंढेरी, जोगेन्द्र माइयड़, हवासिंह भकलाना, बबलू देपल, प्रदीप, बृजभान खोखा, अनूप मोर, राज मिर्जापुर, राजपाल नियाणा, लाडी सरपंच बीड़ बबरान आदि भी बैठे। दूसरी ओर चौधरीवास टोल प्लाजा पर आज सातवें दिन भी टोल फ्री आंदोलन के तहत सैकड़ों किसानों ने पूरे दिन धरना दिया। चौधरीवास टोल प्लाजा पर पिछले 7 दिनों से टोल के रूप में एक भी पर्ची नहीं कटी है। 

Share:

Next Post

अंतरराष्ट्रीय ग्रीन हाउस प्रोजेक्ट से बंजर भूमि पर ब्रोकली व शिमला मिर्च के उत्पादन की जगी आस

Thu Dec 31 , 2020
बलिया। जिले के चिलकहर ब्लाॅक के मरगुपुर गांव में सोलर एनर्जी रिसर्च पार्क में मिशन इनोवेशन के तहत चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीन हाउस प्रोजेक्ट जल्द ही मूर्त रूप लेगा। यह प्रोजेक्ट नई दिल्ली की जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, उड़ीसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और ईडेन वर्ग यूनिवर्सिटी यूके द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। […]