उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सदावल रोड पर रात में भीषण हादसा, दो लोगों की मौत

  • अंधाधुंध गति से दौड़ रहे ट्रक ने दो बाईकों को रौंदते हुए पलटी खाई
  • लोग आग लगाने वाले थे लेकिन पुलिस ने पहुँचकर संभाल लिया

उज्जैन। कल रात सदावल रोड पर अंधाधुंध गति से दौड़ रहे ट्रक ने दो बाईक सवारों को रौंद डाला और पलटी खा गया। दुर्घटना में दोनों बाईक सवार युवकों की मौत हो गई। इस दौरान चालक वाहन से कूदकर भाग गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने ट्रक में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने ट्रक को जलाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस मौके पर पहुँच गई और पूरे मामले को संभाल लिया। सुबह 4 बजे तक मौके पर पुलिस टीम लगी रही और लोगों को शांत कराती रही। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि आए दिन बडऩगर रोड पर दुर्घटनाएँ होती है क्योंकि यहाँ रोड संकरा है।



महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि घटना कल रात 9.30 बजे हुई। नानाखेड़ा स्थित एकता नगर निवासी अर्जुन पिता प्रभुलाल केवट उम्र 25 साल कल रात भैरवगढ़ के समीप पारस नगर में शादी समारोह में शामिल होने गया था। जहां से वह सदावल रोड होते हुए वापस लौट रहा था। इस दौरान सामने से तेज गति से दौड़ते हुए एक ट्रक आया और उसने अर्जुन को बाईक सहित रौंद डाला जिससे अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उक्त ट्रक ने शाजापुर के समीप कुकड़ी निवासी बाईक सवार नरेन्द्र पिता लक्ष्मणसिंह को रौंद डाला और उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद ट्रक आगे जाकर पलटी खा गया। इस दौरान ट्रक का चालक वहाँ से फरार हो गया। नरेन्द्र कुत्ता बावड़ी में रहने वाले अपने मामा के यहाँ आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आया था और रात में वह मोहनपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बहाने जा रहा था। मृतक फायनल ईयर का छात्र था और दो माह पहले ही उसका विवाह हुआ था। हादसा होने के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोगों की मौके पर ही भीड़ लग गई और आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोडफ़ोड़ मचाना शुरू कर दी। इधर सूचना मिलते ही महाकाल थाने का पुलिस बल मौके पर आ गया और दूसरे थाने से पुलिस बुलाई गई। इस दौरान लोग ट्रक को जलाने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने समय पर पहुँचकर लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को संभाल लिया। उक्त ट्रक पंजाब का बताया जा रहा है और उसमें चूरी भरी हुई है। पुलिस ने बताया कि यदि लोग उसमें आग लगा देते तो पूरा ट्रक जलकर खाक हो जाता था। सुबह 4 बजे तक पुलिस मौके पर मौजूद लोगों को समझाकर वहाँ से हटाती रही। दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। अस्पताल में दोनों मृतकों के परिजन और रिश्तेदार सहित मिलने वालों की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले रखा है तथा चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Share:

Next Post

डॉ. अम्बेडकर बालक छात्रावास का उद्घाटन

Tue Apr 26 , 2022
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रमुख बलिराम पटेल हुए शामिल उज्जैन। सेवाभारती द्वारा चिंतामण रोड पर निर्मित डॉ. भीमराव अम्बेडकर बालक-छात्रावास का गत दिवस उद्घाटन किया गया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारी शामिल हुए। उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मालवा प्रांत प्रमुख बलिराम पटेल ने कहा कि सेवा भारती का […]