उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

डॉ. अम्बेडकर बालक छात्रावास का उद्घाटन

  • राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रमुख बलिराम पटेल हुए शामिल

उज्जैन। सेवाभारती द्वारा चिंतामण रोड पर निर्मित डॉ. भीमराव अम्बेडकर बालक-छात्रावास का गत दिवस उद्घाटन किया गया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारी शामिल हुए। उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मालवा प्रांत प्रमुख बलिराम पटेल ने कहा कि सेवा भारती का उद्देश्य केवल सेवा तक सीमित रहना नहीं है, यह समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देती है। इसकी स्थापना का हेतु ही सशक्त समाज का निर्माण करना है। सेवा भारती पूरे राष्ट्र में अनेक प्रकल्पों का संचालन करती है। उज्जैन महानगर में बालक छात्रावास का लम्बे समय से अभाव था जिसकी आज पूर्ति हो गई है।


जानकारी देते हुए समिति के रविन्द्र नरवरिया ने बताया की सेवा भारती द्वारा चिंतामण मार्ग पर अनुसूचित जाति व अन्य सामान्य वर्ग के जरूरतमंद बालकों हेतु छात्रावास प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें बालकों को कक्षा छटी से बारहवी तक अध्ययन, आवास, भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमआईटी ग्रुप के आदित्य वशिष्ठ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की सेवा भारती ने अपनी स्थापना से ही समाज में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य किए हैं और आज वह सेवा का पर्याय बन चुकी है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय क्षेत्र संघ चालक अशोक सोहनी रहे। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सुनील खत्री ने की। छात्रावास के उद्देश्य पर प्रकाश छात्रावास समिति के अध्यक्ष उमेश महाजन ने डाला। अतिथियों का स्वागत समिति के अनिल लिग्गा, राकेश शर्मा, रवि सोलंकी ने किया। आभार समिति के मनीष परमार ने माना। संचालन रितेश सोनी ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, नगर निगम कमिशनर अंशुल गुप्ता, मालवा प्रान्त सह प्रचारक राजमोहन, विजय केवलिया, श्रीपाद जोशी, मुकेश दिसावल, प्रकाश चित्तौड़ा, सीमा वशिष्ठ, गोपाल माहेश्वरी, उषा जाटवा, सेवा भारती समिति, बालक छात्रावास समिति के पदाधिकारी और सहयोगीजन उपस्थित थे।

Share:

Next Post

लोकायुक्त की टीम ने मुन्नी परिहार को पकड़ा

Tue Apr 26 , 2022
सट्टा खिलवाने और हर माह 20 हजार रुपए की मांग पर 29 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार आगर मालवा/कानड़। आगर जिले की कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार एक युवक को दबाव पूर्वक सट्टा खिलवाने और ऐवज में उससे 20 हजार रुपए प्रतिमाह की मांग करने पर बदनाम हो गई, उन्हें सोमवार को […]