बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों (Security Forces) ने एक आतंकी (Terrorists) को मार गिराने में सफलता हासिल की है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। कुलगाम (Kulgam) के सिरहामा इलाके (Sirhama Area) में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी ।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में तिबंधित आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार अभी तलाशी अभियान जारी है।



इस संबंध में आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग के सिरहामा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया। उधर, अनंतनाग में लश्कर का आतंकी फंसा हुआ है। कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि अनंतनाग के कुछ हिस्सों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

Share:

Next Post

सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने खुद को बताया खेल प्रेमी, कहा-इसे राजनीति से न जोड़ा जाए

Sat Apr 9 , 2022
ग्वालियर । GDCA उपाध्यक्ष बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Maha Aryaman Scindia) पहली बार कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम (Captain Roop Singh Stadium) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खुद के जीडीसीए से जुड़ने और क्रिकेट को लेकर आगामी योजनाओं पर चर्चा की, साथ ही महाआर्यमन कहा कि ग्वालियर अंचल से बेहतर […]