देश मध्‍यप्रदेश

सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने खुद को बताया खेल प्रेमी, कहा-इसे राजनीति से न जोड़ा जाए

ग्वालियर । GDCA उपाध्यक्ष बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Maha Aryaman Scindia) पहली बार कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम (Captain Roop Singh Stadium) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खुद के जीडीसीए से जुड़ने और क्रिकेट को लेकर आगामी योजनाओं पर चर्चा की, साथ ही महाआर्यमन कहा कि ग्वालियर अंचल से बेहतर खेल प्रतिभाओं को निकालना होगा.


मैं एक खेल प्रेमी हूं- महाआर्यमान
वहीं जब मीडिया ने खेलों के जरिए राजनीति में आने के सवाल पर पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं खेल प्रेमी हूं. इसी उद्देश्य से एसोसिएशन का हिस्सा बना हूं. इसे राजनीति से न जोड़ा जाए. मैं युवा हूं और युवाओं के भविष्य को देखते हुए क्रिकेट में आया हूं. क्रिकेट मेरी पहली पसंद है. इसलिए क्रिकेट को मध्य प्रदेश में सबसे आगे ले जाऊंगा.

ग्वालियर की अपनी टीम हो
वहीं आईपीएल में एमपी की टीम होने के सवाल पर कहा कि उनकी भी इच्छा है एमपी ही नहीं बल्कि ग्वालियर की अपनी आईपीएल टीम हो लेकिन उसे तैयार करने में अभी समय लगेगा. नए स्टेडियम निर्माण के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच ग्वालियर में लाना उनकी प्राथमिकता होगी.

ग्रामीण प्रातिभा बाहर निकालेंगे
मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर अंचल से बेहतर खेल प्रतिभाओं को निकालना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण स्तर में प्रतिभा खिलाड़ियों को भी बाहर निकाला जाएगा.

Share:

Next Post

यूक्रेन के एंटी टैंक मिसाइलों को मिली सफलता, भारत भी बदलेगा अपने टैंकों के डिजाइन

Sat Apr 9 , 2022
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन (ukraine russia war) के बीच चल रहे युद्ध के बीच एंटी टैंक मिसाइलों (anti tank missiles) ने अप्रत्याशित सफलता हासिल की है। इन मिसाइलों के बल पर यूक्रेनी सेना (Ukrainian army) ने रूसी सेना (Russian army) को बैकफुट पर ला दिया है। रूस ने भी माना है कि यूक्रेन से […]