भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में आया एक नर बाघ

भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू भोपाल में गुरूवार की देर रात एक नर बाघ कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला से लाया गया है। पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी में बाघों की आपसी लड़ाई में यह नर बाघ घायल हो गया था। इसे रेस्क्यू कर उपचार के लिए कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला भेजा गया था। इसकी उम्र तकरीबन 3 साल 6 माह है। उक्त नर बाघ के केनाइन क्षतिग्रस्त होने से वन विहार के रेस्क्यू सेंटर में रखे जाने के लिए भेजा गया है। बाघ का स्वभाव काफी आक्रामक है तथा वर्तमान में इसे वन विहार के रेस्क्यू सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया है। संचालक वन विहार ने इस बाघ को ‘पंचम’ नाम दिया है। यह बाघ अभी नये परिवेश में ढलने का प्रयास कर रहा है। इस बाघ के आने के साथ ही वन विहार में अब बाघों की संख्या 15 हो गई है।

Share:

Next Post

हाथरस प्रकरण में अखिलेश बोले, भाजपा सरकार से बिना लड़े कुछ भी नहीं मिलता न इंसाफ-न हक

Fri Dec 18 , 2020
लखनऊ । हाथरस काण्ड में सीबीआई के न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने को लेकर विपक्ष योगी सरकार को घेरने में जुट गया है।  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि में उप्र की भाजपा सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी जनता, विपक्ष व सच्चे मीडिया के दबाव से सीबीआई जांच […]