ज़रा हटके

शख्स ने जानबूझकर कटवा लिए अपने दोनों पैर, सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश

डेस्क: कभी-कभी कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जिनके बारे में जानकर लोगों का सिर चकरा जाता है. ऐसा ही एक मामला आजकल चर्चा में है. आमतौर पर ऐसा होता है कि अगर गलती से भी लोगों की थोड़ी सी उंगली कट जाए तो उनकी हालत खराब हो जाती है, ऐसे में जरा सोचिए कि क्या कोई जानबूझकर अपने पैर कटवा सकता है? जी हां, अमेरिका के मिसौरी में कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, यहां एक शख्स ने जानबूझकर अपने दोनों पैर कटवा लिए और फिर उन कटे हुए पैरों को ऐसी जगह पर छिपा दिया कि कोई ढूंढ न सके. इस अजीबोगरीब घटना के पीछे की वजह बेहद ही हैरान करने वाली है.

ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉवेल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने हाल ही में अपने इतिहास के सबसे विचित्र मामले की जांच की. मामला कुछ यूं है कि पिछले साल नवंबर में एक 60 साल के व्यक्ति ने कथित तौर पर ‘ब्रश हॉग दुर्घटना’ के बाद अपने दोनों पैर खो दिए थे. दरअसल, ब्रश हॉग एक घास काटने वाली मशीन होती है, जो आमतौर पर ट्रैक्टरों से जुड़ी होती है. उस व्यक्ति ने दावा किया कि उसके दोनों पैर गलती से उस ब्रश हॉग से कट गए.


पुलिस को सच्ची नहीं लगी कहानी
हालांकि उसकी इस कहानी में कुछ झोल लग रहा था. सबसे पहला तो ये कि उसने सचमुच में अपने दोनों पैर गंवा दिए थे और वो कहीं भी मिल ही नहीं रहे थे, जो इस तरह की किसी दुर्घटना के लिए बहुत ही अजीब था और दूसरा तथ्य ये सामने आया कि उसके घाव एकदम साफ लग रहे थे यानी उसके पैरों को देखने से ये लग ही नहीं रहा था कि वो ब्रश हॉग की वजह से कटे थे. हॉवेल काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक लेफ्टिनेंट टोरी थॉम्पसन ने बताया कि उस शख्स के पैरों के घाव किसी जंगली जानवर द्वारा काटने के भी नहीं लग रहे थे, क्योंकि ऐसा होता तो उसके शरीर पर अन्य जगह भी घाव होते या पैरों के ही घाव अलग तरह के होते, लेकिन ये वैसा नहीं था.

ये थी असली कहानी
फिर बाद में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती रही, शख्स की कहानी बनी-बनाई कहानी की तरह लगने लगी. इसी बीच पुलिस को असली कहानी पता चली, जिसने उनके भी होश उड़ा दिए. पुलिस के मुताबिक, फ्लोरिडा का एक व्यक्ति कुल्हाड़ी लेकर पीड़ित के पास गया था और कथित तौर पर उसी से पैसे लेकर उसके दोनों पैर काट दिए थे और सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि उसने ये सब सिर्फ इसलिए किया था कि वह इंश्योरेंस कंपनी से पैसे वसूल सके, लेकिन उसकी ये धोखाधड़ी पकड़ी गई.

बाद में मिल गए दोनों कटे पैर
हालांकि उस व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मुकदमा नहीं चलाया जा सका. पुलिस ने बताया कि उसकी चोटें इतनी गंभीर थीं कि उसे जेल में कैद करना लगभग असंभव था. इसलिए उसे अस्पताल में ठीक होने देने का फैसला किया गया और जहां तक ​​उस आदमी के कटे हुए पैरों की बात है, उसके एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर उन्हें एक बाल्टी में छिपा हुआ पाया. फिर उसने उन्हें पुलिस को सौंप दिया.

Share:

Next Post

चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी, अफसरों के ट्रांसफर को लेकर राज्य सरकारों को दिया ये निर्देश

Sat Feb 24 , 2024
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर चुनाव आयोग (election Commission) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आयोग ने आम चुनाव को देखते हुए अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग (Transfer and Posting) को लेकर नया आदेश जारी किया है. चुनाव आयोग ने इस संबंध में सभी राज्य सरकारों (state governments) को […]