टेक्‍नोलॉजी

लग्जरी कार खरीदने वालों के लिए आया नया ऑप्शन, जानिए क्या है नाम?


नई दिल्ली। प्रीमियम और लग्जरी कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। लग्जरी कार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी रोल्स रॉयस मोटर कार्स ने अपनी न्यू Rolls Royce Ghost Black Badge को पेश कर दिया है। इस न्यू जनरेशन घोस्ट कार में शानदार फीचर्स और दमदार इंजन दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अभी इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है कि कंपनी इसकी कितनी यूनिट देश में बेचेगी। ये काफी हद तक कलिनन, व्रेथ और डॉन जैसी प्रीमियम कारों से मेल खाती है। चलिए रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज में क्या खास है जानते हैं।

कार में पॉपुलर V12 इंजन मिलेगा
बात करें Ghost Black Badge के इंजन की तो इसमें 6.5 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो 600hp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्टैंडर्ड कार से लगभग 29hp और 50Nm अधिक है। इसके अलावा इस कार में एक नया ‘लो’ ड्राइविंग मोड भी जोड़ा गया है, जो ड्राइविंग को बेहतर बनता है। ये कार 250km प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है। वहीं, 0 से 100km/h की स्पीड 4.6 सेकेंड में पकड़ लेती है।


44,000 से ज्यादा कलर ऑप्शन्स मिलेंगे
अब बात करें इसके एक्सटीरियर की तो इस न्यू एडिशन में कंपनी की काइकॉनिक ग्रिल बेहतर फिनिशिंग के साथ मिलती है। ग्रिल पर ब्लैक-आउट स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी के लिए दिए गए डार्क क्रोम शेड इसे जबरदस्त लुक देते हैं। ये कार्बन फाइबर बैरल के साथ अलॉय के नए बीस्पोक सेट से लैस है। सभी रोल्स रॉयस कारों की तरह, घोस्ट ब्लैक बैज को कस्टमर्स अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज करवा सकेंगे। इसके लिए ग्राहकों को 44,000 से ज्यादा कलर ऑप्शन्स मिलेंगे।

भारत में इनसे होगा मुकाबला
रोल्स रॉयस के इस न्यू कार में बड़े एयर स्प्रिंग्स लगाए गए हैं, जो हार्ड कॉर्नरिंग में बॉडी रोल को कम करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। कार में बीस्पोक थ्रॉटल मैप, ऑल-वील ड्राइव और फोर-वील ड्राइव स्टीयरिंग सिस्टम के लिए रिवाइज ट्यूनिंग और नए ब्रेक पैडल शामिल है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Bentley Flying Spur (बेंटले फ्लाइंग स्पर), मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास (Mercedes-Benz Maybach S-Class) से हो सकता है।

Share:

Next Post

Truecaller यूजर्स के लिए बुरी खबर! कंपनी बंद कर रही है ये Free सर्विस

Sat Apr 23 , 2022
नई दिल्ली। Truecaller ने घोषणा की है कि वह 11 मई से अपनी कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा को बंद कर देगा। यह बदलाव Google द्वारा अपडेट की गई पालिसी की घोषणा के तुरंत बाद लिया गया है। ट्रूकॉलर ने 11 मई से एक्सेसिबिलिटी एपीआई के लिए थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन की पहुंच को प्रतिबंधित करते हुए अपनी Play […]