इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

जवाहर मार्ग से चंद्रभागा के बीच मंदिर के पीछे बनेगी नई सडक़

जनप्रतिनिधियों के साथ स्मार्ट सिटी के अफसरों ने किया दौरा, कई दिनों से अटके मामले का निकला हल

इन्दौर। पिछले कई महीनों से जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) से चंद्रभागा की नई सडक़ पर भैरव मंदिर (Bhairav ​​Temple) के कारण कुछ हिस्सों में सडक़ का काम आधा-अधूरा पड़ा था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के अफसरों ने जनप्रतिनियों के साथ वहां दौरा किया और नई सडक़ को लेकर सहमति बन गई। अब मंदिर के हिस्से को छोटा कर वहां बड़ी दीवार बनाई जाएगी और मंदिर के पिछले हिस्से से सडक़ बनाई जाएगी, जो सीधे हनुमान मंदिर तक रहेगी।


जवाहर मार्ग से यातायात का दबाव कम करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने चंद्रभागा तक नई सडक़ का निर्माण कार्य शुरू कराया था और शुरुआती दौर में कई दिक्कतें सडक़ निर्माण में आई थीं। जैसे-तैसे बाधाएं हटाने के बाद सडक़ निर्माण कार्य पूरा किया गया तो सडक़ के बीचोबीच बने भैरव मंदिर के कारण वहां सडक़ का काम आधा-अधूरा रह गया। कल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ दिव्यांकसिंह, क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला, पार्षद रूपा पाण्डे और अन्य जनप्रतिनिधियों ने वहां दौरा कर मंदिर के पुजारी को सडक़ निर्माण में सहयोग के लिए राजी किया। अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा वहां मंदिर के हिस्से को छोटा किया जाएगा, साथ ही वहां एक दीवार बनाई जाएगी, ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। मंदिर के पीछे से नई सडक़ का निर्माण किया जाएगा, ताकि वाहनों के कारण वहां जाम की स्थिति न बने। नई सडक़ से वाहन चालक सीधे हनुमान मंदिर तक जा सकेंगे। पूर्व में वाहन चालकों को नंदलालपुरा चौराहे होते हुए कबूतरखाना से कलेक्टोरेट की ओर जाना पड़ता था, लेकिन अब नई सडक़ के कारण सीधे जवाहर मार्ग से चंद्रभागा होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचा जा सकता है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा वहां जल्द ही सडक़ के कुछ हिस्सों के जल्द काम शुरू कराया जाएगा, ताकि वहां लगने वाले जाम से निजात मिल सके।

Share:

Next Post

इंदौर: महापौर की नाकामी के कारण इंदौर को चुकाना पड़े 54 करोड़: चिंटू चौकसे

Thu Feb 29 , 2024
‘ग्रीन बांड के तहत पैसा आने के बावजूद नहीं शुरू करवा पाए काम’ इंदौर। इंदौर नगर निगम (Indore Nagar Nigam) में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे (Leader of Opposition Chintu Chowksey) ने कहा कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) की नाकामी के कारण इंदौर नगर निगम को अपनी जेब से 54 करोड रुपए चुकाना पड़े […]