भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

प्रदेश में फिर दिखेगा मोदी का जलवा, भाजपा जीत सकती है 28 सीटें

भोपाल। पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तरह इस बार भी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मोदी का जलवा बरकरार रहेगा। जी न्यूज द्वारा हाल ही में कराए गए सर्वे में प्रदेश की 29 सीटों में से भाजपा के खाते में 28 सीटें आ सकती हैं, जबकि एक सीट कांग्रेस में जाती नजर आ रही है। सर्वे में कांग्रेस की परंपरागत सीट छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कांग्रेस-भाजपा में कड़ी टक्कर बताई जा रही है। सर्वे के अनुसार चुनाव में भाजपा को 60 फीसदी, कांग्रेस को 36 फीसदी और अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट पड़ सकते हैं। इसे मिलाकर पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी भाजपा क्लीन स्विप करती नजर आएगी। हालांकि भाजपा 29वीं सीट भी जीतने के प्रयास मेें है। पार्टी छिंदवाड़ा से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को खड़ा करने की तैयारी कर रही है। चौहान प्रदेश के लोकप्रिय नेता रहे हैं और पूरा प्रयास होगा कि उनकी लोकप्रियता का लाभ उठाते हुए भाजपा यह सीट भी जीत ले।


मैं खुद को थोपना नहीं चाहता : कमलनाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमोशनल कार्ड खेला। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने 50 साल तक मुझे प्यार और मोहब्बत दी है। अगर आप मुझे विदा करना चाहते हैं तो विदा कर सकते हैं, लेकिन मेरी विदा होने की कोई इच्छा नहीं है। मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करूंगा। मैं खुद को आप पर थोपना नहीं चाहता। कमलनाथ के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Share:

Next Post

जवाहर मार्ग से चंद्रभागा के बीच मंदिर के पीछे बनेगी नई सडक़

Thu Feb 29 , 2024
जनप्रतिनिधियों के साथ स्मार्ट सिटी के अफसरों ने किया दौरा, कई दिनों से अटके मामले का निकला हल इन्दौर। पिछले कई महीनों से जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) से चंद्रभागा की नई सडक़ पर भैरव मंदिर (Bhairav ​​Temple) के कारण कुछ हिस्सों में सडक़ का काम आधा-अधूरा पड़ा था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के […]