मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन’ (Sitaare jameen) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। ऐसे ,इ एक्टर ने अपने घर पर एक शानदार शाम का आयोजन किया जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से कुछ खास लोगों को ही बुलाया था। फिल्म की कास्ट के अलावा रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, शंकर महादेवन उनकी इस खूबसूरत शाम के मेहमान बने। सोशल मीडिया पर इस खास मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। ये एक म्यूजिकल शाम थी जहां सभी ने मस्ती की।
रणबीर कपूर भी आए नजर
एक दूसरे वीडियो में रणबीर कपूर क्लीन शेव लुक में नजर आए। उन्होंने आमिर और सितारे जमीन पर की कास्ट के साथ फोटो-ऑप के लिए शामिल हुए। इस दौरान आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव भी बैकग्राउंड में नजर आई। एक तीसरे वीडियो में देखा गया कि जब एक मेहमान ने आमिर को बताया कि क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर उनके घर पहुंच चुके हैं, तो आमिर ने बेहद गर्मजोशी से सचिन और उनकी पत्नी अंजली का स्वागत किया। जैसे ही सचिन कमरे में आए, मेहमानों ने उत्साह से उनका नाम लिया। सचिन ने भी सबका शुक्रियादा करते हुए फिल्म की नई कास्ट से भी मुलाकात की।
आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म सितारे जमीन पर को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जेनेलिया देशमुख के साथ दस नए कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म चैंपियन का रीमेक है और 20 जून को थिएटर में रिलीज हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved