बड़ी खबर

श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर के अंगों को नष्ट करने की बात कबूली आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में


नई दिल्ली । आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawalla) ने अपनी लिव-इन पार्टनर (Live-in Partner) श्रद्धा की हत्या कर (To Killing Shraddha) उसके शरीर के अंगों को नष्ट करने (Dismembering Her Body Parts) की बात फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में किए गए पॉलीग्राफ टेस्ट में (In Polygraph Test) कबूल की (Confessed) । सूत्रों ने यह जानकारी दी है। एफएसएल सूत्रों ने बताया कि छह सत्रों के बाद पॉलीग्राफ परीक्षण आखिरकार मंगलवार को समाप्त हो गया। उन्होंने कहा, “उसने श्रद्धा की हत्या करने और उसके शरीर के अंगों को जंगल में ठिकाने लगाने की बात कबूल की है। उसने यह भी कबूल किया है कि उसके कई और लड़कियों से भी संबंध थे।”


 

हाल ही में, दिल्ली पुलिस ने एक महिला से संपर्क किया, जो आफताब से तब मिली जब उसने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने श्रद्धा की अंगूठी भी बरामद की है जो आफताब ने पेशे से मनोवैज्ञानिक महिला को 12 अक्टूबर को उपहार में दी थी। आफताब महिला से मोबाइल डेटिंग एप्लिकेशन ‘बंबल’ पर मिला, उसी प्लेटफॉर्म पर जहां वह पहली बार श्रद्धा से मिला था। पुलिस को दिए अपने बयान में महिला ने कहा कि वह आफताब से उसके छतरपुर स्थित आवास पर दो बार मिली थी, जिसे उसने श्रद्धा के साथ साझा किया था और रेफ्रिजरेटर में रखे पीड़िता के शरीर के अंगों के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी।

सूत्रों के मुताबिक, 18 मई को श्रद्धा को मारने के 12 दिन बाद 30 मई को वह डेटिंग ऐप पर आफताब से मिली थी। इससे पहले मंगलवार को एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को आफताब का 1 और 5 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दी थी। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में एक पॉलीग्राफ और एक नार्को टेस्ट अनिवार्य है, क्योंकि पूछताछ के दौरान आफताब पूछताछकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

Share:

Next Post

गहलोत और पायलट खेमे को दी एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी न करने की चेतावनी

Wed Nov 30 , 2022
जयपुर । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) के.सी. वेणुगोपाल (K.C. Venugopal) ने गहलोत और पायलट खेमे (Gehlot and Pilot Camp) को एक-दूसरे के खिलाफ (Against Each Other) बयानबाजी न करने की (Not to Make Statements) चेतावनी दी (Warned) । कांग्रेस आलाकमान ने दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की […]