बड़ी खबर

दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी आप ने


नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए (For Delhi Mayor and Deputy Mayor) उम्मीदवारों की घोषणा कर दी (Announced Candidates) । पार्टी ने महेश कुमार खींची को मेयर के लिए और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार बनाया है। महेश खींची देवनगर वार्ड (84) से पार्षद हैं। वहीं भारद्वाज अमन विहार (41) से पार्षद हैं। दोनों ही उम्मीदवार आज ही नामांकन दाखिल करेंगे।बीजेपी ने अभी मेयर चुनाव में अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।


आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल और आप के उदय के बाद काम की राजनीति शुरू हुई। दूसरी तरफ बीजेपी की नकारात्मक राजनीति से लोग दूर होते गए। दूसरी बार विधानसभा हारने के बाद उन्होंने षड्यंत्र करना शुरू किया।उन्होंने कहा, ”आपको याद होगा एमसीडी चुनाव मार्च में होने थे, और उससे पहले ही सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सारे षड्यंत्र के बाद भी बीजेपी की विदाई हुई, जिसके बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया और अब केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है।

इस जेल का जवाब वोट से जरूर मिलेगा।”एमसीडी में आप के पास 134 पार्षद हैं। इसके अलावा 1 निर्दलीय, 3 राज्यसभा सांसद और 13 विधायकों को भी वोटिंग का अधिकार है।वहीं बीजेपी के पास 104 पार्षद, एक निर्दलीय, 7 सांसद, एक विधायक और 10 मनोनीत सदस्य हैं। एमसीडी में कांग्रेस के 9 पार्षद हैं।गौरतलब है कि मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होगा।इस बार आम आदमी पार्टी में अपने दोनों कैंडिडेट बदल दिए हैं। अभी तक आप की शैली ओबेरॉय मेयर पद पर आसीन हैं।

Share:

Next Post

12 दिन में PM मोदी का चौथा MP दौरा, बुंदेलखंड के दमोह में कल होगी चुनावी रैली

Thu Apr 18 , 2024
दमोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का 12 दिन के भीतर चौथी बार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का चुनावी दौरा (Election Tour) होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार (19 अप्रैल) को बुंदेलखंड इलाके की दमोह (Damoh) लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) केंडिडेट राहुल लोधी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह […]