देश

AAP नेता राघव चड्ढा कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की टेस्‍ट कराने की अपील

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है। साथ ही AAP नेता राघव चड्ढा ने संपर्क में आए लोगों से मेडिकल जांच करवाने और सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है। इससे पहले मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘मैं आप सभी को यह सूचित करना चाहता हूं कि मैं COVID-19 पाया गया हूं। किसी तरह के गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर मैंने खुद को कुछ दिनों के आइसोलेट कर लिया हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मेरी अपील है कि किसी भी तरह का लक्षण दिखाई पड़ने पर अपनी जांच करवाएं और सभी तरह की जरूरी सावधानियां बरतें। यह हमलोगों की जिम्‍मेदारी है कि खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें। साथ ही वायरस को और ज्‍यादा फैलने से रोके।’ राघव चड्ढा ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।

Share:

Next Post

पाकिस्तान से आई गीता को महाराष्ट्र में मिली मां

Thu Mar 11 , 2021
मुंबई । पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज (late Sushma Swaraj) के प्रयास से 2015 में पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आई गीता वाघमारे (Geeta Waghmare) को उसकी असली मां महाराष्ट्र (Maharashtra) के नैगांव (Naigaon) में मिल गई है। गीता की मां का नाम मीना है और उन्होंने दूसरी शादी कर ली है, जबकि पिता […]