भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

उपेक्षित नेताओं के लिए खुले आप के दरवाजे

  • आप बिगाड़ेगी भाजपा-कांग्रेस का गणित

भोपाल। मप्र में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही अन्य पार्टियां भी चुनावी तैयारी में जुटी हुई हैं। इनमें से एक आम आदमी पार्टी भी है। इस पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। इसके लिए पार्टी की नजर भाजपा और कांग्रेस के उन नेताओं पर है जो उपेक्षित हैं और जिनका टिकट कटना तय है या जिनको टिकट मिलने के आसार नहीं है। आम आदमी पार्टी ऐसे नेताओं को ऑफर दे रही है। यानी भाजपा और कांग्रेस के टिकट से वंचित नेताओं के लिए आप ठिकाना बनेगी। आप के राज्यसभा संसद संदीप पाठक का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस में कई अच्छे नेता जमीनी तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ नेताओं को पार्टी जरूरत के हिसाब से पद नहीं देती है। कई ऐसे नेता है, जो सालों साल काम किए जा रहे है, लेकिन इतनी प्राथमिकता नहीं दी गई। आम आदमी पार्टी ऐसे नेताओं के लिए हमेशा दरवाजे खोली हुई है। ऐसे नेताओं को हमारी पार्टी में कई मौके दिए जाएंगे, लेकिन सिर्फ जोड़ तोड़ की राजनीति हमारा काम नहीं है। संदीप पाठक ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में कई अच्छे नेता काम कर रहे हैं। लेकिन, कुछ नेताओं को पार्टी जरूरत के हिसाब से पद नहीं देती। आम आदमी पार्टी ऐसे नेताओं के लिए हमेशा अपने दरवाजे खोले हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में जीतने के लिए ऐसा नहीं किया जाएगा। पार्टी गाइडलाइन और निर्णय पर चलने वालों को ही जगह दी जाएगी।


230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
पाठक ने बताया कि आप सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ऐसे में सवाल हुआ कि मप्र में पार्टी का विस्तार ही पूरा नहीं हुआ। पार्टी का विस्तार छोटा होने के कारण ही बेहतर है। आप पार्टी वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर चलती है। योग्यता के मुताबिक ही पदों की जिम्मेदारी तय की जाती है। बड़े विस्तार के भाजपा और कांग्रेस की हालात खराब हो चुकी है। जनता इन्हें पंजाब चुनाव में जवाब भी दे चुकी है। पाठक ने कहा कि भाजपा सिर्फ मुद्दों से भटकाने की राजनीति कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मामलों पर बात तक नहीं की जाती। मोदी और अडानी के संबंधों पर संसद में चर्चा नहीं करने देते। पुलवामा कांड सबसे बड़ा मुद्दा है। देश के जवानों की जान से खिलवाड़ किया गया। यदि कोई आवाज उठाए तो उसे जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए ही दिल्ली की शराब नीति को भी तूल दिया जा रहा है। देश में गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए।\

आप अकेले लड़ेगी चुनाव
प्रदेश में विधानसभा और देश में लोकसभा चुनावों को लेकर संदीप पाठक ने कहा कि आप पार्टी किसी भी दल का समर्थन नहीं करेंगे। दरअसल, पाठक से सवाल किया कि यदि एमपी में आप पार्टी सरकार नहीं बना सकी तो किस दल को समर्थन दिया जाएगा। जवाब में पाठक ने कहा कि जोड़-तोड़ की राजनीति कभी सफल नहीं होती। आप पार्टी भी इस पर विश्वास नहीं करती। लिहाजा आप पार्टी ने अकेले ही चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। विधानसभा चुनावों को लेकर एक्टिव आप पार्टी मध्यप्रदेश के गांव-गांव में पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में नई कार्यकारिणी तैयार की जा रही है। ब्लॉक लेवल, सर्कल लेवल और गांव लेवल पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।

Share:

Next Post

10 जून से बहनों के खातों में आएगा पैसा, बढ़ेगी आमदनी

Fri Apr 28 , 2023
लाड़ली बहना सम्मेलन में मंडला पहुंचे राज्यपाल-सीएम, मंच से बोले शिवराज भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार को मंडला पहुंचे। यहां वे निवास विधानसभा के बबलिया (देवरी कलां) में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय पट्टों का वितरण, 224 करोड़ रुपए के विकास […]