उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सांसारिक सुखों को त्याग आकाश बना मुनि मोक्षयश विजय

  • वल्लभ वैराग्य वाटिका में हुई दीक्षा विधि
  • रजोहरण मिलते ही भक्ति में झूम उठा

उज्जैन। श्वेताम्बर जैन समाज के 24 वर्षीय ग्रेजुएट युवा आकाश राजबहादुर लोढ़ा ने सांसारिक सुखों का त्याग कर बुधवार को संयम जीवन अंगीकार किया। अरविंद नगर के परिसर में तैयार विजय वल्लभ वैराग्य वाटिका में हजारों लोगों की मौजूदगी में राजकीय अतिथि आचार्य नित्यानंद सूरीश्वरजी ने आकाश को मुनि दीक्षा दी, जिस पर उसे मुनि मोक्षयश विजय जी नाम मिला। दीक्षा से पूर्व सुबह घर से निकलने दौरान आकाश को परिजनों ने भावुक होकर बिदाई दी। महोत्सव समिति के योगेश कोचर व डॉ. राहुल कटारिया के अनुसार दीक्षा आयोजन में मालवा अंचल सहित दिल्ली, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत से सैकड़ों गुरु भक्त उज्जैन आए।


इस दौरान विधायक पारस जैन, ज्ञानचंद कोचर, अजीत कोचर, बृजेश श्रीमाल, रूपेश जैन, मनीष गुप्ता, विपिन कोचर, कपिल कोचर, डॉ. संजीव जैन, अभय जैन भय्या, रितेश खाबिया, राहुल सर्राफ, रितेश जैन, विमल पगारिया, राजेश पटनी, सचिन मूणत, नरेश भंडारी, अभय जैन मामा, संजय भंडारी, चेतन लुक्कड़, सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे। 9 साल बाद उज्जैन में यह संयोग बना है जब श्वेतांबर समाज के युवा की मुनि दीक्षा हुई। इसके पहले लखेरवाड़ी निवासी 21 साल के गौरव तरवेचा ने दीक्षा ली थी। नूतन दीक्षित मुनि मंडल के साथ आज सुबह 8 बजे इंदिरा नगर स्थित अपने निवास पर पधारेंगे। इसके बाद वे शाम में आचार्यश्री के साथ इंदौर की ओर पैदल विहार करेंगे। इधर इंदौर के क्लर्क कॉलोनी श्री संघ की विनती स्वीकार करते हुए आचार्य श्री साध्वी देवेंद्र श्री जी मसा का चातुर्मास वहां करने की घोषणा की साथ ही साध्वी शीलरत्ना श्रीजी व साध्वी शील प्रज्ञा श्रीजी मसा का चातुर्मास इंदिरा नगर जैन मंदिर पर होगा।

Share:

Next Post

फिल्टर प्लांट का दौरा करने पहुंचे भाजपा के जिला महामंत्री व पूर्व नपाध्यक्ष आपस में भिड़े

Thu May 5 , 2022
नागदा। मटमैले पानी का मुद्दा उठने के बाद बुधवार को भाजपाई फिल्टर प्लांट पहुंचे। भाजपा नेताओं ने प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद मीडिया में जानकारी देने की बात पर पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय व भाजपा जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल आपस में भिड़ गए। दोनों नेताओं के बीच आपस में तीखी नोंकझोंक भी हुई। दोपहर […]