इंदौर न्यूज़ (Indore News)

केप-संभागायुक्त के दौरे के दौरान ड्यूटी पर गैरहाजिर

  • हेडिंग-एम वॉय के 19 कर्मचारियों का वेतन काटा, और 8 कर्मचारियों को नोटिस थमाया
  • सब हेडिंग- 25 से ज्यादा कर्मचारियों पर गिरी गाज

इंदौर (Indore)। एम वॉय अस्पताल का, आज सुबह अचानक निरीक्षण करने पहुंचे संभागायुक्त ने जांच में पाया कि लगभग 26 कर्मचारी उस वक्त गैर हाजिर है, सम्भाग आयुक्त के साथ मौके पर मौजूद अधीक्षक परमेंद्र सिंह ठाकुर ने ड्यूटी पर गैर हाजिर लगभग, 19 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए तो वंही 8 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए है।

कुछ दिनों पहले भी नवागत संभागायुक्त माल सिंह ने इंदौर पद भार सम्हालते ही अगले दिन, एमवॉय हॉस्पिटल पहुंच कर छापे मार कार्रवाई करते हुए तब अव्यवस्थाओं के अलावा समय पर ड्यूटी पर नही पहुंचने वाले सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर सही समय पर आने की सख्त नसीहत दी थी इसके बाद वह आज फिर सुबह संभागायुक्त एम वॉय अस्पताल जा पहुंचे।


अधीक्षक ने इन 19 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए है
किरण लक्ष्मण सोलंकी , सुखी बाई,महेशकुमार मदनलाल ,मोहन प्रताप ,अनिल भागवत,राम कच्चासिंघ, प्रेम भनिसिह ,ललित राम चरण, नजमा मेहबूब, सत्य भामा जाधव ,दिक्पाल राम बख़्श सिंह ,पिंकी गजेंद्र बाई पिरोछा, दिवाकर महादेव खैरात ,अनिता आनकर सुनील बालक तम्बोली, विनोद खांडेराव जाधव ,अनिता दिलीप कनोजिया ,बबिता अनिल मेहना ,जगदीश पवार जया पाल

इन्हें नोटिस थमाया
चन्दर भंवर सिंह ,नजमा साबू, मीना सुनील मावी ,वाटरमैन, कैलास मनीराम,रेशम शांति लाल मनीष मुकेश खरे,महेश चंद्र मालवाड़ ,सरिता राठौर

Share:

Next Post

CM शिवराज 17 अगस्त को सिंगल क्लिक से करेंगे साइकिल क्रय के लिए 207 करोड़ रूपये की राशि अंतरित

Wed Aug 16 , 2023
81 करोड़ की लागत के महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल भवन का करेंगे भूमि-पूजन योजना में इस वर्ष 4 लाख 60 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 17 अगस्त को भोपाल के भेल (बरखेड़ा) में 81 करोड़ 12 लाख की लागत राशि से बनने वाले सीएम […]