बड़ी खबर

हादसा: काशी विश्वनाथ धाम में गिरी जर्जर इमारत, 2 मजदूरों की मौत, 7 घायल

वाराणसी। वाराणसी के निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor under construction in Varanasi) के पास मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह काशी विश्वनाथ धाम (Vishwanath Dham) में एक जर्जर भवन गिर गया है। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल बताए जा रहे हैं। इसी जर्जर भवन में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले मजदूर रहते थे।
आनन-फानन में सभी को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों का उपचार चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में हादसे की जानकारी पाते ही प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गये।
पुलिस के मुताबिक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए ललिता घाट स्थित अधिग्रहित जर्जर गोयनका छात्रावास के नीचे सोमवार की रात मजदूर सो रहे थे। रात में छात्रावास का जर्जर हिस्सा अचानक भहरा कर गिरने से उसके मलबे में नीचे सोये 9 मजदूर दब गए। मकान गिरने की आवाज और मजूदरों की चीख पुकार सुन कॉरिडोर में तैनात सुरक्षा कर्मी वहां पहुंच गये।



सुरक्षा कर्मियों ने सभी को मलबे के नीचे से बाहर निकाल कर तत्काल मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी अब्दुल मोमिन(25) और अमीनुल मोमिन (45) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मामूली रूप से जख्मी इमरान, आरिफ मोमिन, शाहिद अख्तर, सकीउल मोमिन और दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल अब्दुल जब्बार नामक मजदूर को अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम भोर में ही वहां पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस और अन्य अफसरों ने ​घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद मंडलीय चिकित्सालय पहुंचकर घायलों से मिल घटना की जानकारी ली। सभी मजदूर कॉरिडोर निर्माण कार्य में लगे हुए थे। अफसरों के अनुसार हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई है और सात मजदूर घायल हुए है।

Share:

Next Post

MP के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत CM के निधन पर सीएम समेत BJP नेताओं ने जताया शोक

Tue Jun 1 , 2021
भोपाल! मप्र के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत शर्मा (Senior BJP leader Laxmikant Sharma) (60 वर्षीय) का सोमवार रात निधन हो गया। वे कोरोना (Corona) से संक्रमित थे और भोपाल के चिरायु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां सोमवार रात ईलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व मंत्री […]