इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अष्टमी पर बिजासन मंदिर में हादसा, दर्शन करने पहुंचे परिवार के दो बच्चों को झूले से लगा करंट, बच्ची की मौत

इंदौर (Indore)। कल अष्टमी के अवसर पर बिजासन मंदिर दर्शन करने पहुंचे हातोद के एक परिवार के साथ हादसा हो गया। परिवार के मासूम बेटे और बेटी को झूला झूलने के दौरान करंट लग गया। बच्ची की इस घटना में मौत हो गई। बच्चे की हालत में सुधार है। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि हातोद निवासी इलेक्ट्रिक व्यवसायी पवन रनवासी परिवार के साथ बिजासन मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान 14 साल की बेटी कनक और 8 साल का बेटा नयन भी उनके साथ था। दोनों भाई-बहन मंदिर परिसर में झूला झूल रहे थे। झूला रुका तो कनक उससे उतर गई। कनक ने चप्पल नहीं पहनी थी।

झूले के प्लेटफार्म पर कनक को करंट का झटका लगा तो वह मदद के लिए चिल्लाई। उसने भाई नयन को पकड़ा तो उसे भी करंट लग गया। पिता पवन को लगा कि बेटी कनक का हाथ झूले में आ गया होगा, इसलिए वह चिल्ला रही है। पवन ने बेटे को हाथ लगाया तो उसे भी करंट लगा। फिर उसने बेटे को दूर खींचा। इस दौरान कनक बेसुध हो गई थी। उसे लेटाकर माता-पिता ने हिलाया-डुलाया, मगर उसके शरीर में ज्यादा हलचल नहीं थी। उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां आईसीयू नही होने से एमवाय अस्पातल ले जाने की सलाह दी गई। कनक को एमवाय ले जाया गया तो वहां के डॉक्टरों ने मृत बता दिया। नयन की हालत में सुधार है।


नीचे लोहे की जाली में फैला था करंट…
बताया जा रहा है कि झूले के नीचे लगी जाली में करंट फैला था, जिसने कनक को चपेट में ले लिया। कनक दसवीं की छात्रा थी। पिता ने दोनों बच्चों को बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल दी थी, लेकिन अफसोस वह करंट से बेटे को ही दूर खींच पाए, बेटी को खींचने के दौरान काफी वक्त बीच चुका था, जिसके चलते उसकी जान नहीं बच पाई।

Share:

Next Post

रणवीर संग नहीं, इस अभिनेता संग जंचती है दीपिका की केमिस्ट्री, पति के सामने ही एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Mon Oct 23 , 2023
नई दिल्ली: ‘कॉफी विद करण-8’ को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखा जाता है. इस शो को फैंस बेहद बेताबी के साथ इंतजार करते हैं. इसी बीच शो का एक प्रोमो वीडिया सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक साथ दिखाई दे रहे हैं. दोनों […]