इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

गैंगरेप का आरोपी, एटीएम में लूट और बच्चा चुराने वाली महिला नहीं आए हाथ

  • सभी मामलों में आरोपियों पर है इनाम, तीन गंभीर मामलों को भूली पुलिस

इंदौर। शहर में कुछ सालों में तीन गंभीर मामले सामने आए थे। पिकनिक स्पॉट पर गैंगरेप का मामला हो या फिर एटीएम में पैसे निकालने गए व्यक्ति के बच्चे की कनपटी पर पिस्टल अडाकर लूट का मामला अथवा एमवाय अस्पताल से बच्ची चुराने की घटना, तीनों ही मामलों में तीन साल बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं ढूंढ सकी है। सभी मामलों में आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है। गैंगरेप के आरोपी पर तो इंदौर के अलावा गोवा पुलिस ने भी एक लाख का इनाम रखा हुआ है, लेकिन तीनों गंभीर मामलों को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

फुटेज के बाद भी नकाबपोश को नहीं पकड़ सके
कुछ साल पहले केसरबाग स्थित एटीएम बूथ में पैसे निकालने बच्चे के साथ पहुंचे एक इंजीनियर को एक नकाबपोश बदमाश ने उसके बच्चे की कनपटी पर रिवॉल्वर अड़ाकर पैसे निकलवाए और लूटकर चला गया। इस मामले में पहले तो अन्नपूर्णा पुलिस ने केस ही दर्ज नहीं किया। बाद में फुटेज वायरल होने पर केस दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा और दावा किया कि एक सफाईकर्मी संदेह के घेरे में है, लेकिन आज तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।


फरारी में गोवा के ब्रिज पर चाकू की नोंक पर गैंगरेप
क्राइम ब्रांच ने तीन साल पहले बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट पर आने वाले प्रेमी के साथ आई युवती के साथ रेप के मामले में तीन बदमाशों को पकड़ा था। उन्होंने एक युवक की हत्या भी कर दी थी और डर के मारे युवती ने पहाड़ से कूदकर जान दे दी थी। इस मामले का प्रमुख आरोपी ईश्वर भील फरार हो गया था। इन आरोपियों ने गैंगरेप के अलावा कई और वारदातें कबूली थीं। जब पुलिस ईश्वर को ढूंढ रही थी, इस दौरान वह अपने दो साथियों के साथ गोवा पहुंच गया और वहां ब्रिज पर एक युवती के साथ चाकू की नोंक पर गैंगरेप कर दिया। गोवा पुलिस ने उनको पकड़ भी लिया था, लेकिन ईश्वर बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल से भाग गया। इंदौर पुलिस ने उस पर 30 हजार का तो गोवा पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा है। कई बार गोवा पुलिस की टीम इंदौर आई, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। पुलिस ने भी इस मामले में बाद में कोई रुचि नहीं दिखाई। इसके चलते आरोपी अभी भी फरार है। वह गैंगरेप का आदी है, जिसके चलते आशंका है कि वह कुछ और घटनाओं को अंजाम दे सकता है।

पुलिस पीछे लगी तो थाने के पास बच्चा छोडक़र चली गई
एक और गंभीर मामला एमवाय अस्पताल में हुआ था। यहां एक बच्चा चोरी हो गया। पुलिस ने फुटेज खंगाले तो एक महिला बच्चा लेकर जाते दिखाई दी। बाद में फुटेज में से पता चला कि वह स्कूटी से आई थी। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच वह तो नहीं मिली, मगर संयोगितागंज थाने के बाहर बच्चे को छोडक़र चली गई। उस पर भी 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है। चूंकि बच्चा मिल गया था, इसलिए पुलिस ने भी इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसके चलते आज तक महिला पकड़ में नहीं आई है। हालांकि पुलिस कहती है कि फुटेज के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।

Share:

Next Post

इन्दौर में सेप्टिक टैंक में मिली युवक की लाश

Fri Aug 27 , 2021
इंदौर।  सेप्टिक टैंक (Septic tank) में एक युवक की लाश (dead body) मिली। उसकी मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan police) ने बताया कि पालदा (Palda) स्थित कुरकरे की कंपनी परिसर में बने सेप्टिक टैंक (Septic tank)  से युवक की लाश निकाली गई। मृतक […]