जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

छात्रा से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

  • प्रेम प्रसंग कर कई महीनों से कर रहा था दैहिक शोषण

जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्रातंर्गत एक नाबालिग छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसका दैहिक शोषण करने मामला सामने आया है। बताया जा रहा है आरोपी बीती रात भी छात्रा को डरा धमकाकर उसी के घर के पीछे खाली प्लाट में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था, आरोपी की करतूतों से परेशान पीडि़ता ने अपनी आपबीती परिजनों को बतायी और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।



माढ़ोताल टीआई रीना पांडे शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटन रोड करमेता की निवासी छात्रा ने शिकायत में बताया कि उसके मोहल्ले में ही रहने वाले दीपेन्द्र उर्फ दीपू दुबे 23 साल, निवासी माढ़ोताल ने उसे प्यार के झांसे में फंसाया और उससे बात करने की कोशिश की। जब उसने आरोपी से बात नहीं की तो वह उससे बात करने का दबाव बनाता रहा। इतना ही नहीं आरोपी दीपेन्द्र पीडि़ता के कॉलेज के चक्कर काटता था और पीडि़ता से बात करने की कोशिश करता था। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां हुई और फिर प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए और फिर बाहर मिलने का सिलसिला चालू हो गया। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि बाहर घुमाने का झांसा देकर आरोपी उसे ले गया और उसके साथ नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन जब पीडि़ता ने पाबंदियों का जिक्र किया तो आरोपी ने विवाह का वायदा कर, शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। इसके बाद आरोपी ने विगत दिवस उसे घर के पीछे मिलने बुलाया और खाली प्लाट में ले जाकर जबरदस्ती दुराचार किया। जब उसने विरोध किया तो शादी करने का वायदा कर चुप करा दिया और अब शादी करने की बात से साफ मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी और थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही चंद घंटों में आरोपी को दबोच लिया, जिससे पूछताछ जारी है।

Share:

Next Post

चोरों के हौसले बुलंद, मंडी सहित घरों पर बोला धावा

Fri Dec 10 , 2021
दाल मिल सहित अधिकारी के घर से जेवर और नगदी कर लिए चोरी जबलपुर। शहर में चोरो के हौसले बुलंद है। रोजाना ही चाय पान के टपरों व सूने घरों को ये अपना निशाना बना रहे है। बीती रात चोरों ने कृषि उपज मंडल स्थित अंबिका दाल मिल पर धावा बोलकर नगदी व चांदी के […]