क्राइम देश

हैदराबाद में पीएम और अमित शाह को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद । हैदराबाद (Hyderabad) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि हैदराबाद (Hyderabad) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah) को एक नेता ने धमकी दी है, हलांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान को लेकर माफी की मांग कर रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब्दुल माजिद अत्तार एक छोटी पार्टी का नेता है। उसने पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर माफी नहीं मांगने की स्थिति में पीएम मोदी और शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी। अत्तार को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत धार्मिक भवनाएं भड़काने और अशांति फैलाने का मामला दर्ज किया है।



खास बात है कि 2 जुलाई से शुरू हो रही भाजपा की बैठक में पीएम मोदी, शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सिकंदराबाद में जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। हाल ही में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद में जमकर हंगामा किया था।

बता दें कि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल तेली नाम के दर्जी की निर्मम हत्या करने वाले दो आरोपियों रियाज और मोहम्मद गौस ने वीडियो भी जारी किए थे। इनमें एक वीडियो हत्या का था। जबकि, एक वीडियो में दोनों आरोपी हत्या की जिम्मेदारी लेते नजर आ रहे थे, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को भी धमकी दी थी। फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। जांच में इनके तार आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने की खबर सामने आई है।

Share:

Next Post

उदयपुर की घटना के विरोध में बंद, हत्यारों के पुतले भी जलाए

Thu Jun 30 , 2022
आधे दिन का स्वैच्छिक बंद कर दुकानदारों ने जताया आक्रोश इंदौर।  उदयपुर (udaipur) की घटना के विरोध (protest) में आज हिन्दूवादी संगठनों (hinduist organizations) ने आधे दिन के बंद का आह्वान भी किया है। शहर में कई स्थानों पर दोनों हत्यारों के पुतले (effigies) भी जलाए गए और उन्हें फांसी देने की मांग की। शहर […]