इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में वायरल वीडियो के बाद कार्यवाई… कार चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध… कार जब्त

इंदौर। इंदौर में रविवार की रात एक कार चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक तरीके से कार चलाकर स्टंट दिखाना उसे महंगा पड़ गया। जिम्मेदार नागरिक से अधिकारियों को वीडियो मिलने के बाद अधिकारियों ने सोमवार सुबह इसपर कार्यवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद सोमवार दोपहर कार चालक के खिलाफ लसूडिया थाने पर मामला पंजीबद्ध किया गया और कार भी जब्त की गई।


कार चालक ने ये स्टंट डेजी डेल स्कूल स्कीम न. 78 (पार्ट-2) इन्दौर के पास मेन रोड सिक्का स्कूल चौराहे पर किया था। एडिशनल सीपी, यातायात के निर्देश के बाद द्वारा लसूडिया थाना यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने कार क्रमांक MP09-CM-0786, जो मनीष जायसवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है, पते पर जाकर वाहन जब्त किया और लसूडिया थाना पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करवाया।

सूबेदार रिजवी की शिकायत पर लसूडिया पुलिस ने कार जब्त कर कार चालक के विरुद्ध भादवी 279 एवं मोटर व्हीकल एक्ट 184 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। साथ ही वाहन चालक निर्मित पिता मनीष जायसवाल का लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए आरटीओ भेजा गया।

Share:

Next Post

कलेक्ट्रेट कर्मचारी ने किया 1 करोड़ 4 लाख का गबन

Mon Mar 20 , 2023
जांच के बाद होगा असली राशि का होगा खुलासा, वेतन जारी करने की आड़ में किया झोल इंदौर। इंदौर कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी ने एक करोड़ 4 लाख का गबन किया है। लबे समय से अन्क्लेम पड़े सरकारी राशि कर्मचारी ने अपने ही खाते में डाल ली। सहायक ग्रेड 3 मिलाप चौहान ने गबन करते हुए […]