इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कलेक्ट्रेट कर्मचारी ने किया 1 करोड़ 4 लाख का गबन

  • जांच के बाद होगा असली राशि का होगा खुलासा, वेतन जारी करने की आड़ में किया झोल

इंदौर। इंदौर कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी ने एक करोड़ 4 लाख का गबन किया है। लबे समय से अन्क्लेम पड़े सरकारी राशि कर्मचारी ने अपने ही खाते में डाल ली। सहायक ग्रेड 3 मिलाप चौहान ने गबन करते हुए सरकारी राशि को अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसपर कर लिया।

कलेक्टर की लेखा शाखा में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन जारी करने का जिम्मा मिलाप चौहान को दिया गया था। अमानत में खयानत करते हुये 2020 से धीरे धीरे राशि अपने खाते में ट्रांसपर कर रहा था।,कलेक्टर ने मिलाप चौहान को तुरंत निलंबित कर जांच कमेटी गठित कर दी है । अपर कलेक्टर राजेश राठौर के नेतृत्व में जाच कमेटी गठित की गई है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच के बाद मिलाप के खिलाफ एफ आई आर होगी। अभी यह 1 करोड़ 4 लाख की राशि प्रथम जांच में सामने आई है।विस्तार से जाच के बाद खुलासा होगा कि वास्तविक गवन कितना है। विभाग के सूत्रों के अनुसार मिलाप चौहान के तेवर ऐसे थे कि साथियो को भी कुछ नही समझता था।आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के भोपाल विभाग से 1 ही अकाउंट में 15 से 16 ट्रान्जेक्शन पर सवाल पूछे गए तब खुलासा हुआ है। वही यह भी जानकारी मिली है कि विभाग के कई कर्मचारी उच्च अधिकारियों से कर्मचारी को हटाने की मांग कर रहे थे हालांकि यह मांग मौखिक ही की गई थी।

Share:

Next Post

Twitter ने यूजर्स से छीना ये खास फीचर, एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए देने होंगे पैसे, ऐसे करें मुफ्त में यूज

Mon Mar 20 , 2023
नई दिल्ली: ट्विटर ने अपने पेड सब्सक्रिप्शन पैकेज ट्विटर ब्लू के साथ प्लेटफॉर्म पर कई नए टूल और फीचर्स शुरू किए हैं. ऐसे में आज से SMS बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन 2FA केवल ट्विटर ब्लू के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा. ऐसे में जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू के लिए पेमेंट नहीं किया है वो […]