देश

गाजीपुर बस हादसे को लेकर लापरवाह अफसरों पर हुई कार्रवाई, तीन निलंबित, लाइनमैन की सेवा समाप्त

गाजीपुर (Ghazipur) । गाजीपुर के थाना मरदह (police station mardah) में शादी के लिए वधु पक्ष (bridal party) को शिवमन्दिर लेकर जा रही बस (Bus) हाई टेंशन वायर (high tension wire) की जद में आ गई और बड़ा हादसा हो गया. शादी का माहौल मातम में बदल गया. ड्राइवर समेत 5 लोग मौके पर ही झुलस के मर गए. देर शाम हादसे के बाद गाजीपुर पहुंचे बिजली मंत्री एके शर्मा ने हादसे पर दुख जताते हुए, लापरवाह अफसरों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई का आदेश देते हुए बताया कि हादसे के बाद गाजीपुर के एक्सईएन, एसडीओ, जेई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और लाइन मैन की सेवाएं समाप्त करके इनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ अभी और कड़ी कार्रवाई होगी. हालांकि उन्होंने गाजीपुर जिला प्रशासन की तारीफ की. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है और ये हादसा बता रहा है कि यहां लापरवाही हुई है.


घायल लोग मऊ के अस्पताल और गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती
इस हादसे में घायल लोग मऊ के अस्पताल और गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए. गाजीपुर में कुल 5 घायलों का इलाज हो रहा है. मौके पर डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए लापरवाह बिजली कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही.

वहीं घायलों से मिलने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी पहुंचे. वे घायलों से मिले और इसे हादसा बताया और बिजली विभाग की लापरवाही बता कर दोषी स्थानीय अधिकारियों और लाइन मैन पर कार्रवाई की बात कही. उन्होंने बिजली कर्मियों की लाइन चेकिंग अभियान और ताबड़ तोड़ एफआईआर और अवैध वसूली पर भी सवालिया निशान उठाया. उन्होंने सरकार को कहा कि जर्जर व्यवस्था को जल्द सही कराया जाए.

पीड़ित महिला की जुबानी
बस में सवार और इस हादसे में पीड़ित मीरा नाम की महिला ने बताया कि बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे. उनमें से काफी लोगों की मौत हो गई है. मीरा ने रोते हुए कहा कि, ‘वह बरात लेकर गाजीपुर के महारे जा रहे थे. रास्ते में जाते समय बस में अचानक आ लग गई. बस में बहुत लोग थे करीब 50. मैं बस में आगे की तरफ बैठी थी और बाहर फेंका गई. मेरे बच्चे भी उसी बस में थे जो आग की चपेट में आ गए.’

Share:

Next Post

केरल में तेजी से फैल रही यह बीमारी, एक दिन में आए 190 मरीज; सीधा दिमाग पर असर

Tue Mar 12 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। केरल में मम्प्स तेजी (mumps rash)से फैल रहा है। इसे हिंदी में कंठमाला या गलसुआ (mumps)के नाम से भी जानते हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य (State)में एक दिन में ही 190 मामले सामने आए। वहीं मार्च के महीने में अब तक 2505 लोग इस वायरस की चपेट (affected by virus)में आ […]