भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शराब पीकर गाड़ी चलाई तो होगी कार्यवाही

  • राजधानी में दो हजार पुलिस बल तैनात

भोपाल। नव वर्ष आगमन के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने अपना विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा शहर के सीमावर्ती इलाकों पर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही। उनको ऑनलाइन पोर्टल पर भी चेक जा रहा है। पुलिस ने उन स्थानों पर थाना स्तर पर अधिक ध्यान दिया है, जहां रात के समय बाइक सवार और तेज रफ्तार कारें गुजरती हैं। इसके अलावा होटल, लॉज और मॉल के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। करीब दो हजार की संख्या में पुलिस बल लगाया गया है और शहर में 150 स्थानों पर पुलिस चेक प्वाइंट बनाए हैं। 40 स्थानों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की जाएगी। पुलिस ने बीडीडीएस (बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) टीम द्वारा बुधवार को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, कॉम्लेक्स, बाजार एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग की। थाना स्तर सभी वित्तीय संस्थान बैंक, एटीएम एवं धार्मिक संस्थानों को नियमित रूप से चेक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी नियमित रूप से भ्रमण किया जा रहा है।

पार्टियों पर रहेगी निगरानी
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी। 40 स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की जाएगी। होटल, पब और लाउंज व घरों में होने वाली पार्टियों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। इस दौरान तेज आवाज में संगीत नहीं होगा। थाना स्तर पर इस पर निगरानी रहेगी। रात में अगर शराब पीते मिले तो आप का नए साल का सवेरा पुलिस हवालात में हो सकता है। हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाते मिलते हैं, तो पुलिस चालानी कार्रवाई करेगी।

150 नए चेकिंग प्वाइंट
रक्षित निरीक्षक दीपक पाटिल के अनुसार शहर के अलग-अलग स्थानों पर 150 नए चेकिंग पाइंट बनाकर उन पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके लिए 2000 का पुलिस बल तैयार किया गया है। इसके अलावा दस आउटर स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। वोट क्लब, वीआइपी रोड पर भी वाहन चालकों पर पेट्रोलिंग टीम मौजूद रहेगी।

Share:

Next Post

संत नगर में खाद्य विभाग व पुलिस ने दो जगह मारे छापे

Thu Dec 31 , 2020
संत नगर । उपनगर में बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ फाटक रोड पर एक आटा मिल पर छापा मारकर कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना बैरागढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही मे एसडीओपी अन्तिमा समाधिया व थाना प्रभारी शिवपाल थाना प्रभारी […]