बड़ी खबर

रिश्वत मामले में दोषी पाए जाने पर विधायक के खिलाफ होगी कार्रवाई – नलिन कुमार कतील


बीदर । कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष (Karnataka BJP President) नलिन कुमार कतील (Nalin Kumar Kateel) ने शुक्रवार को कहा कि रिश्वत मामले में (In Bribery Case) दोषी पाए जाने पर (If Found Guilty) पार्टी विधायक (Party MLA) मदल विरुपाक्षप्पा (Madal Virupakshappa) के खिलाफ (Against) कार्रवाई होगी (Action will be Taken) । मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत, जो बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के मुख्य लेखाकार हैं, को गुरुवार को लोकायुक्त ने 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था।


पत्रकारों से बात करते हुए कतील ने कहा, किसी को बचाने का सवाल ही नहीं है। विधायक का बेटा एक सरकारी अधिकारी है। कतील ने रेखांकित किया, सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा लोकायुक्त संस्थान को फिर से खोल दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार की इस मांग पर कि इस घटना के बाद राज्य भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए, कतील ने कहा, शिवकुमार को गबन के मामले में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था, तब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा, पहले उन्हें इस्तीफा देने दीजिए और हम बाद में देखेंगे।

मामले पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, लोकायुक्त न्यायमूर्ति बी.एस. पाटिल ने कहा, गुरुवार को छापेमारी के दौरान 2.2 करोड़ रुपये बरामद किए गए। बाद में आवासों से 6.10 लाख रुपये बरामद किए गए। उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

हमें शिकायतकर्ता द्वारा दिखाए गए साहस की सराहना करनी चाहिए। उनका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर लोग आगे आएं तो भ्रष्ट लोगों को पकड़ा जा सकता है। रिश्वत न दें और अपना काम करवाएं। हमारी टीमें सभी जिलों में मौजूद हैं।

Share:

Next Post

मोदी के संरक्षण में हुआ अडानी घोटाला… केंद्र पर बरसे संजय सिंह

Fri Mar 3 , 2023
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अडानी मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि कोयला घोटाला सुना होगा सबने, 2G और 3G घोटाला सुना होगा. लेकिन आज जो घोटाला के खुलासा कर रहा है वो अदानी जी […]