उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल 50 के करीब आए कोरोना के एक्टिव केस

  • आज 1869 सेम्पलों की जाँच में तीन नए मरीज ही मिले

उज्जैन। कोरोना के नए मामलों के मुकाबले उपचार लेकर ठीक हो रहे मरीजों की संख्या अभी भी आगे चल रही है। यही कारण है कि आज पॉजीटिव आए तीन नए मामलों के बावजूद अस्पताल और घरों में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 50 के करीब आ गई है। अगले हफ्ते तक उज्जैन ग्रीन झोन में प्रवेश कर जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना गाईड लाईन के मुताबिक देश के किसी भी जिले में अगर कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 से ऊपर रहता है तो उसे रेड झोन के अंतर्गत माना जाता है, जबकि मामले 10 से अधिक तथा 50 से कम हो तो उन जिलों के ओरेंज झोन के अंतर्गत रखा जाता है और यदि कोरोना के मामले 1 से 9 के बीच रहते हैं तो वह जिला ग्रीन झोन के अंतर्गत गिना जाता है।


इधर आज 1869 सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट में केवल 3 नए पॉजीटिव मरीज ही मिले हैं। इसमें भी उज्जैन के 2 हैं और एक मामला बडऩगर तहसील का है। कल दिनभर में इसके मुकाबले 17 लोगों की ठीक होने पर छुट्टी की गई और आज की तारीख में पूरे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 रह गया है। इसका मतलब यह है कि उज्जैन अभी भी रेड झोन में है। इनमें से तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 57 का होम आईसोलेशन में उपचार चल रहा है। कल शाम तक 24 हजार 100 लोगों की महामारी में अब तक उपचार के बाद ठीक होने पर छुट्टी हो चुकी है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 176 पर आकर ठहर गई है।

Share:

Next Post

टाटा पर मेहरबान अधिकारी..मात्र 3 करोड़ का जुर्माना काटा

Fri Feb 25 , 2022
245 करोड़ का भुगतान किया-करोड़ों का विलंब शुल्क काटने का मामला लटकाने के लिए भोपाल भेजा उज्जैन। शहर में सीवर लाईन डालने का काम टाटा कंपनी कर रही है और लेट होने के कारण उस पर करोड़ों रुपए का जुर्माना ठोका गया था लेकिन बड़ी राशि काटने का मामला भोपाल भेज दिया गया है जिससे […]