मनोरंजन

एक्टर और वॉयस ऑवर आर्टिस्ट केविन कॉनरॉय का 66 साल की उम्र में निधन

नई दिल्‍ली। एक्टर और वॉयस ऑवर आर्टिस्ट केविन कॉनरॉय (Kevin Conroy) बैटमैन एनिमेटेड सीरीज में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं. केविन कॉनरॉय (Kevin Conroy) की आवाज से ही बैटमैन का किरदार जिंदा हो जाता था, उन्हीं केविन (Kevin Conroy Death) का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. केविन कॉनरॉय लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. केविन कॉनरॉय के निधन की खबर केविन के साथ ‘बैटमैन:द एनिमेटेड सीरीज’ में काम करने वाले डायने पर्सिंग ने दी है. साथ ही वार्नर ब्रदर्स एनिमेशन ने भी इस बात को कंफर्म किया है.


केविन कॉनरॉय को को-स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
वार्नर ब्रदर्स द्वारा जारी स्टेटमेंट में केविन (Kevin Conroy) के को-स्टार मार्क हैमिल ने कहा- केविन एक परफेक्शनिस्ट थे. वह इस धरती पर मेरे पसंदीदा इंसान थे और मैं उनसे भाई की तरह बात करता था. वह अपने आसपास के लोगों की बहुत ही परवाह करते थे. वह जो भी करते थे उसमें सच्चाई होती थी. जब भी मैं उन्हें देखता औऱ बात करता तो मेरे अंदर अलग ही जोश भर जाता था. मार्क हैमिल के अलावा बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज के राइटर पॉल दिनी ने भी बैटमैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए केविन को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

बता दें केविन कॉनरॉय ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में ही कर दी थी. थिएटर में अपने हुनर को निखारने के बाद साल 1992 में उन्होंने पहली बार अपनी आवाज बैटमैन के किरदार को दी थी. यह सीरीज काफी फेमस हुई. बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज में तो उनकी आवाज ने लाखों-करोड़ों पर बैटमैन के किरदार की छाप छोड़ी थी.

Share:

Next Post

हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर आज होगी वोटिंग, 55 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान

Sat Nov 12 , 2022
नई दिल्‍ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Prades) में आज (12 नवंबर को) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश में आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. हाई-वोल्टेज राजनीतिक अभियान 10 नवंबर को समाप्त हो गया. हिमाचल प्रदेश में आज 55 लाख से ज्यादा […]