मनोरंजन

Birthday :फिल्म ‘फायर’ में बोल्ड सीन देकर चर्चा में आई थीं अभिनेत्री Nandita Das

अपने सशक्त और शानदार अभिनय से देश-विदेश में अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री एवं निर्देशिका नंदिता दास (Nandita Das) का जन्म 7 नवंबर 1969 को मुंबई में हुआ था। नंदिता के पिता जाने-माने पेंटर जतिन दास, वहीं उनकी मां वर्षा दास लेखिका हैं। नंदिता (Nandita Das)ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की। बचपन से ही उन्हें फिल्मों में अभिनय करने का शौक था। अपनी पढ़ाई पूरी करने बाद नंदिता (Nandita Das) एक थियेटर ग्रुप से जुड़ गई। इस दौरान (Nandita Das) उन्होंने कई सामाजिक संगठनों के साथ जुड़कर समाज सेवा भी की। नंदिता दास पहली बार 1989 में आई प्रकाश झा की फिल्म ‘परिणीति’ में नजर आईं। नंदिता (Nandita Das)दीपा मेहता की फिल्म ‘फायर’ से चर्चा में आईं। इस फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी भी थीं। यह फिल्म समलैंगिकता पर आधारित थी। फिल्म में बोल्ड अभिनय के लिए उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।



नंदिता दास उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उनकी ज्यादातर फिल्में कंट्रोवर्सी का शिकार होने के बावजूद खूब चली और दर्शकों ने उनके शानदार अभिनय को काफी पसंद किया। नंदिता दास ने हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, कन्नड़ सहित 10 भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है जिसमें अर्थ, बवंडर, कन्नथिल मुथामित्तल, अझागि, बिफोर द रेन्स, पिता, ढाबा, अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है आदि शामिल हैं। इसके साथ ही नंदिता ने कई सफल फिल्मों का निर्देशन भी किया है जिसमें फिराक, इन डिफेंस ऑफ फ्रीडम और मंटो शामिल हैं। नंदिता दास ने अपनी फिल्मों के जरिये सामाजिक कुरीतियों को बहुत शानदार तरीके से उजागर किया है। देश-विदेश में अपने अभिनय की बदौलत उन्होंने एक अलग मुकाम हासिल किया है।

नंदिता दास की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में सौम्य सेन से शादी की थी, लेकिन 2007 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद नंदिता ने मुम्बई के बिजनेसमैन सुबोध मस्कारा को कुछ समय तक डेट करने के बाद उनसे 2 जनवरी 2010 को शादी कर ली। नंदिता और सुबोध मस्कारा का एक बेटा है जिसका नाम विवान है।

Share:

Next Post

डेंगू मरीजों को परेशान कर रही यह खतरनाक बीमारी, इग्‍नोर करना पड़ सकता है भारी

Mon Nov 7 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत (India) में हर साल डेंगू मरीजों (dengue patients) की संख्या में इजाफा हुआ है. दिल्ली, बिहार, यूपी हो या कोलकाता डेंगू (Dengue) हर साल बरसात के बाद तहलका मचाता है. इस साल भी देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू चिंता का विषय बन गई है. सिर्फ इतना ही नहीं डेंगू के मरीजों […]