व्‍यापार

देश की इस बड़ी रिटेल चेन का मालिकाना हक पाने के लिए भिड़े अदाणी और अंबानी, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली। एशिया के सबसे धनवान व्यक्ति गौतम अदाणी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी एक नई होड़ में शामिल हैं। भारत के दोनों दिग्गज उद्योगपति कर्ज में डूबे फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए मैदान में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल मून रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स और फ्लेमिंगो ग्रुप का एक ज्वाइंट वेंचर रिलायंस रिटेल वेंचर्स समेत 13 अन्य फर्मों के साथ फ्यूचर रिटेल के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) दाखिल किए हैं।

बता दें कि फ्यूचर ग्रुप की फ्लैगशिप रिटेल यूनिट फ्यूचर रिटेल के लिए ईओआई जमा करने की समय सीमा इस महीने की शुरुआत में खत्म हो गई। बता दें कि फ्चूयर ग्रुप कभी देश का दूसरे सबसे बड़ा रिटेलर फर्म था। बिग बाजार के नाम से इसके स्टोर देशभर में फैले हुए थे। फिलहाल कंपनी पर अलग-अलग ऋणदाताओं के 21 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं। कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत कंपनी को 33 वित्तीय लेनदारों का बकाया चुकाना है।


तमिलनाडु में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित करेगी आरआईएल
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को तमिलनाडु में तिरुवल्लूर जिले के माप्पेडु में पहला मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) विकसित करने का ठेका मिला है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। माप्पेडु में एमएमएलपी चेन्नई को 184.27 एकड़ जमीन पर विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2022 को इसका शिलान्यास किया था।

Share:

Next Post

अमेरिका ने भारत को मुद्रा निगरानी सूची से क्‍यों किया बाहर, जानिए वजह

Sat Nov 12 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत (America India) को मुद्रा निगरानी सूची (currency watch list) से दो साल बाद बाहर कर दिया है। अमेरिका (America) ने इस सूची से इटली, मैक्सिको, थाईलैंड और वियतनाम को भी मुद्रा निगरानी सूची से बाहर किया है वहीं चीन (China) को इस सूची में अभी भी बरकरार रखा गया है। इसकी […]