देश व्‍यापार

मुकेश अंबानी की डील का असर, इस कंपनी के शेयरों में आयी 5 फीसदी की तेजी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कई ऐसी लिस्टेड कंपनियां हैं जिनके शेयर (share) की कीमत 100 रुपये से भी कम हैं। कुछ शेयर तो 30 रुपये से भी कम भाव के हैं। उदाहरण के लिए टेक्सटाइल सेक्टर (textile sector) की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 28 रुपये के स्तर पर है। वहीं, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड के शेयर की कीमत 20 रुपये से भी कम है। बहरहाल, आज हम मीडिया सेक्टर से जुड़ी अंबानी की कंपनी नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की बात करेंगे।

शेयर की कीमत
बीते शुक्रवार को नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। कारोबार के अंत में शेयर 87.70 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 136.20 रुपये है। यह भाव जनवरी 2024 में था। शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका के पैरामाउंट ग्लोबल ने अपने भारतीय टीवी कारोबार में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज को 4,286 करोड़ रुपये में बेचने पर सहमति जताई है।


13.01 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पैरामाउंट ग्लोबल की वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की 13.01 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए उसकी दो सब्सिडयरी कंपनियों के साथ समझौता किया है। बता दें कि पैरामाउंट ग्लोबल मौजूदा समय में वायाकॉम 18 के ज्वाइंट वेंचर के साथ मिलकर भारतीय मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय है।

कितनी है हिस्सेदारी
इस ज्वाइंट वेंचर की कंपनी नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड है, जो शेयर बाजार में लिस्टेड है। इस लेनदेन के पूरा होने पर वायाकॉम 18 में रिलायंस की इक्विटी हिस्सेदारी बढ़कर 70.49% हो जाएगी। वर्तमान में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास वायाकॉम 18 की 57.48% इक्विटी हिस्सेदारी है। पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिजनी कंपनी ने अपने इंडिया टीवी और स्ट्रीमिंग मीडिया परिसंपत्तियों के विलय की घोषणा की थी, जिससे 70,000 करोड़ रुपए का मनोरंजन क्षेत्र तैयार हुआ।

Share:

Next Post

LS Elections 2024: इन मुद्दों पर सियासी दलों को परखेंगे देश के मतदाता

Sun Mar 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र (world’s largest democracy) है। दुनिया के दूसरे देशों में भारत की तरह भाषायी, धार्मिक, क्षेत्रीय विविधता (linguistic, religious, regional diversity) कहीं और नजर नहीं आती। ऐसे में विविधता से भरे देश और अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न मुद्दों को आधार बनाकर वोट डालने की मानसिकता […]