बड़ी खबर व्‍यापार

अडानी ग्रुप के शेयर में फिर आयी गिरावट, 3 दिन में 80000 करोड़ का लगा तगड़ा झटका

नई दिल्‍ली (New Delhi) । हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) से टूटे अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर (share) 27 फरवरी के बाद रिकवरी मोड में थे, लेकिन पिछले 3 दिनों में तेजी के ट्रैक से उतर गए। इसका परिणाम यह हुआ कि अडानी ग्रुप को 80000 करोड़ रुपये का तगड़ा झटका लगा। अडानी ग्रुप की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 8.23 फीसद की गिरावट देखी गई। महज तीन दिन में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 23 मार्च को 9,70,730 करोड़ रुपये की तुलना में 79,980 करोड़ रुपये गिरकर 8,90,750 करोड़ रुपये रह गया।

कॉर्पोरेट डेटाबेस AceEquity के आंकड़ों से पता चलता है कि अडानी ग्रुप का मार्केट कैप सोमवार को 29,931.64 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 594.18 करोड़ रुपये घट गया। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज मंगलवार को 7.08 फीसद गिरकर 1,601.25 रुपये पर आ गया। तीन दिन में यह 11 फीसद लुढ़का है। अडानी पोर्ट्स भी 5.11 फीसद गिरकर 596.95 रुपये पर आ गया है, जो तीन दिन की गिरावट के साथ 8.55 फीसद पर आ गया।


कौन शेयर कितना टूटा
अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी विल्मर और एनडीटीवी में मंगलवार को 5 फीसद लोअर सर्किट लगा। अडानी ग्रुप के दो शेयरों एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में क्रमश: 4.22 फीसद और 2.91 फीसद की गिरावट आई। वहीं एनडीटीवी तीन दिनों में 13.77 फीसद गिर गया और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला अडानी ग्रुप का स्टॉक रहा। इसके बाद इस अवधि में अडानी पावर (13.59 फीसद नीचे) और अडानी विल्मर (12.60 फीसद नीचे) का नंबर आता है।

अंबुजा सीमेंट्स (3.49 फीसद नीचे), अडानी ग्रीन एनर्जी (4.78 फीसद नीचे), अडानी ट्रांसमिशन (6.32 फीसद नीचे) अडानी ग्रुप के शेयरों में से थे, जो तीन दिन की गिरावट में सबसे कम प्रभावित हुए थे। तीन दिनों की अवधि में एसीसी और अडानी टोटल गैस प्रत्येक में 7 फीसद की गिरावट आई।

अडानी के शेयर क्यों पिट रहे
द केन की एक रिपोर्ट की वजह से ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई। रिपोर्ट में इस बारे में सवाल उठाया गया है कि क्या अडानी ग्रुप ने वास्तव में 2.15 अरब डॉलर के कर्ज चुकाए हैं? अडानी ग्रुप ने इस महीने की शुरुआत में 31 मार्च की प्रतिबद्ध समयसीमा से पहले मार्जिन से जुड़े शेयर-समर्थित वित्तपोषण के पूर्ण पूर्व भुगतान को पूरा करने की घोषणा की थी। इसने दावा किया कि अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के गिरवी रखे शेयरों को बैंक द्वारा ऋण चुकाने की घोषणा के एक महीने बाद भी जारी नहीं किया गया था।

Share:

Next Post

दुर्गा अष्‍टमी के दिन आप भी कर रहे हैं कन्‍या पूजन? तो पहले जान लें शुभ मुहूर्त व नियम

Wed Mar 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का विशेष महत्व है. 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई थी. इस बार की चैत्र नवरात्रि बेहद खास है क्योंकि चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष (hindu new year) की शुरुआत हुई है. पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार बड़ी ही […]