मनोरंजन

पान मसाला का ऐड करना जिंदगी की सबसे बड़ी गलती, अक्षय बोले- उड़ गई रातों की नींद

नई दिल्ली (New Delhi)। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने यह माना है कि पान मसाला का ऐड करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। एक्टर ने एक न्यूज शो में बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया था कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। उन्होंने कहा कि उस रात को उन्हें नींद नहीं आ रही थी। उन्हें जरा भी चैन नहीं आ रहा था जिसके बाद मैंने अपने दिल की बात लिखी।

पान मसाला ऐड सबसे बड़ी गलती थी!
आज तक के एक न्यूज शो में अक्षय कुमार ने बताया कि पान मसाला कंपनी के लिए किया गया इलाइची का ऐड उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार ने कहा कि हर इंसान गलती करके सीखता है और मैंने भी सीख लिया। मैंने जब अपने दिल की बात लिखी तो बात संभल गई थी।


अब कभी नहीं करूंगा गुटखा वाला ऐड
बता दें कि अक्षय कुमार ने उस रोज ट्वीट किया था कि मुझे कई गुटखा कंपनियों के ऑफर्स आते हैं और वो मुझे अनगिनत पैसे देने को तैयार रहते हैं। लेकिन बात उनकी नहीं, स्वस्थ भारत की है। स्वस्थ भारत के लिए मैं यह काम नहीं करूंगा। बता दें कि अक्षय कुमार को पान मसाला कंपनी के उस ऐड के लिए आज भी ट्रोल किया जाता है।

फ्लॉप फिल्मों पर क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार ने इसी इंटरव्यू में अपनी लगाार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में भी बात की और कहा कि इस तरह की चीजें उनके साथ पहली बार नहीं हो रही हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि कई बार ऑडियंस बदल रही होती है और हमें खुद को फिर से जीरो से रीक्रिएट करना पड़ता है, पब्लिक का टेस्ट समझना पड़ता है।

Share:

Next Post

अडानी ही नहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से इन सरकारी बैंकों को भी लगा झटका, 18% तक लुढ़के शेयर

Sun Feb 26 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (American Short Seller Hindenburg Research) की रिपोर्ट से न केवल अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों को झटका लगा है। बल्कि, अडानी ग्रुप की कंपनियों में डेट एक्सपोजर (दिए गए लोन) से जुड़ी चिंता की वजह से सरकारी बैंकों (public sector banks) के शेयरों पर भी […]