बड़ी खबर व्‍यापार

अडानी ही नहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से इन सरकारी बैंकों को भी लगा झटका, 18% तक लुढ़के शेयर

नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (American Short Seller Hindenburg Research) की रिपोर्ट से न केवल अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों को झटका लगा है। बल्कि, अडानी ग्रुप की कंपनियों में डेट एक्सपोजर (दिए गए लोन) से जुड़ी चिंता की वजह से सरकारी बैंकों (public sector banks) के शेयरों पर भी मार पड़ी है। रिजर्व बैंक (RBI) और सरकार की तरफ से लगातार आश्वासन के बाद भी सरकारी बैंक के शेयर दबाव में हैं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद 1 महीने में बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयरों में 18 पर्सेंट तक की गिरावट आई है।

18% से ज्यादा गिर गए बैंक ऑफ इंडिया के शेयर
बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पिछले 1 महीने में 18.45 पर्सेंट गिर गए हैं। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 85.90 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 70.05 रुपये पर बंद हुए हैं। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 103.50 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 40.40 रुपये है।


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 16% से ज्यादा फिसले
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पिछले एक महीने में 16.7 पर्सेंट गिर गए हैं। यूनियन बैंक के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई में 80.55 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 67.05 रुपये पर बंद हुए हैं। सरकारी बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 96.40 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 33.55 रुपये है।

IOB के शेयरों में 17 पर्सेंट की गिरावट
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 17 पर्सेंट की गिरावट आई है। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई पर 29.15 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी बैंक के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 24.20 रुपये पर थे। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 36.70 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.25 रुपये है।

सेंट्रल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में गिरावट
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में पिछले एक महीने में 16.47 पर्सेंट की गिरावट आई है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30.35 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 25.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 15.6 पर्सेंट की गिरावट आई है। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई में 30.15 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 25.45 रुपये पर बंद हुए हैं।

Share:

Next Post

UP: कथा सुन रही भीड़ में जा घुसी कार, 8 माह के बच्चे की मौत, 14 घायल, नशे में था चालक

Sun Feb 26 , 2023
सीतापुर (Sitapur)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में अजीबोगरीब हादसा हुआ है। नशे की हालत में एक ड्राइवर ने कार भागवत कथा सुन रहे लोगों (People listening to Bhagwat Katha) पर चढ़ा दी। इस घटना में 8 महीने के एक बच्चे की मौत (8 month old baby died) हो गई और 14 लोग […]