इंदौर न्यूज़ (Indore News)

19 से कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा

इन्दौर। आदिवासी अत्याचार को लेकर कांग्रेस अब बड़े स्तर पर आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है। 17 जिलों में निकाली जाने वाली इस यात्रा की शुरुआत 19 जुलाई से होगी। यात्रा में आदिवासी नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में यात्रा का माहौल बनाने के लिए कहा है।
यात्रा की जवाबदारी आदिवासी नेता और युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया तथा आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टेकाम को सौंपी गई है। प्रदेश में 47 आदिवासी सीटें हैं और इनमें से अधिकांश पर कांग्रेस का कब्जा है। प्रदेश में आदिवासी समाज पर होने वाले अत्याचार के विरोध में निकाली जाने वाली यात्रा में सीधी, नेमावर, इंदौर और महू की घटना का जिक्र भी किया जाएगा। डॉ. भूरिया ने बताया कि 19 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा की शुरुआत कांग्रेस सीधी जिले से करने जा रही है, जहां पिछले दिनों हुई घटना को लेकर हंगामा मचा था। यहां आदिवासियों के बड़े नेताओं का जमावड़ा कर प्रदेश सरकार पर हमला बोलने की तैयारी है। इसके बाद यह यात्रा शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाडा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर पहुंचेगी। झाबुआ में 7 अगस्त को इसका समापन होगा

Share:

Next Post

आज से लगातार 17 दिन 17 वार्डों में शिव रुद्राभिषेक

Mon Jul 17 , 2023
भागीरथपुरा से हुई शुरुआत, हर दिन 1 हजार जोड़ों के साथ होगा पूजन-अर्चन इन्दौर। आज से लगातार 17 दिन तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के 17 वार्डांे में शिव रुद्राभिषेक के आयोजन किए जाएंगे। इसकी शुरुआत आज 1 हजार जोड़ों के साथ भागीरथपुरा से हुई, जिसमें विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla) अपनी पत्नी और […]