इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिना पीपीटी दिए मेरिट के आधार पर पॉलिटेक्निक में होगा एडमिशन

तकनीकी शिक्षा विभाग जुलाई के प्रथम सप्ताह में करा सकता है ऑनलाइन काउंसलिंग
इंदौर।
कोरोना संक्रमण का असर अब पॉलिटेक्निक (Polytechnic) में एडमिशन की प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) पर भी देखने को मिल रहा है। बीते वर्ष की तरह ही इस साल भी छात्रों को बिना प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट परीक्षा दिए ही पॉलिटेक्निक में एडमिशन (Admission) कक्षा 10वीं की मेरिट के आधार पर ही मिल सकेगा। तकनीकी शिक्षा विभाग (Technical Education Department) के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते सत्र 2021-22 में प्रदेश के पॉलिटेक्निक (Polytechnic) संस्थानों में प्रवेश प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) के बिना ही कक्षा 10वीं की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।


इसकी काउंसलिंग (Counseling) जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू की जा सकती है। प्रदेश में 137 पॉलिटेक्निक (Polytechnic) संस्थानों में विभिन्न ब्रांचों में लगभग 28 हजार सीटें हैं। इन संस्थानों में कक्षा 10वीं की परीक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। कोविड संक्रमण के चलते तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट निरस्त कर दिया है। ऐसे में अब कक्षा 10वीं के छात्रों की मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रदेश के शासकीय और निजी पॉलिटेक्निक (Polytechnic) संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि कोविड के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ( Board of Secondary Education) व सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी है और छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

Share:

Next Post

Sanjeeda Shaikh ने अपनी फोटोज से कर दिया फैंस का घायल, देखें तस्‍वीरें

Sun May 30 , 2021
मुंबई। संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) टीवी इंडस्ट्री की एक खूबसूरत अदाकारा हैं. संजीदा ने कई टीवी सीरियल में काम किया और अपने एक्टिंग टैलेंट को लोगों के सामने रखा. संजीदा इन दिनों भले ही पर्दे से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया से वो बिल्कुल भी दूर नहीं हैं. संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) आए […]