उज्जैन। शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम उज्जैनिया में राठौर तीर्थ भूमि पर पहली बार राठौर तीर्थ न्यास का स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कई राज्यों से संस्थापक सदस्य और न्यासी शामिल हुए। राठौर तीर्थ न्यास अध्यक्ष आर.एन. राठौर ने बताया कि देश में पहली बार राठौर समाज का तीर्थ बनने जा रहा है। ग्राम उज्जैनिया में 12 जनवरी को पहली बार श्रद्धा एवं उमंग उत्सव का स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान लड्डू गोपाल की यात्रा निकाली गई तथा छप्पन भोग लगाए गए। राठौर तीर्थ की सबसे पहले चांदी की शिला लेकर भगवान लड्डू गोपाल जी के चरणों में रखी गई।
इस दौरान सभी लोगों ने हनुमान चालीसा पाठ कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, वहीं संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई। तीर्थ निर्माण हेतु श्रीमती मीना गोपाल राठौर कलमकार ने 1 लाख 51 हजार, संतोष सोलंकी आगर मालवा ने 51 हजार, शैलेन्द्र राठौर पीपलगोन खरगोन ने 50 हजार, सुभाष राठौर सिलोद वालों ने 51 हजार रुपए दिए। वहीं 21 हजारदान देकर एक एक हजार वर्ग फिट भूमि दानी के रूप में श्रीमती रामकुंवर बाई स्व. मिश्रीलाल राठौर, रमेश वात्रा मंदसौर ने संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रघुवीरसिंह राठौर कानपुर, डॉ. भगवानसिंह पावर उपाध्यक्ष जनपद, शंकरसिंह अंजना सरपंच गनई पिपलिया, अ.भा. क्षत्रिय राठौर समाज पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह राठौर , डा. एमके राठौर पूर्व डीन मेडिकल कॉलेज उपस्थित हुए। आयोजन को सफल बनाने में मुकेश राठौर भोपाल, वीरेंद्र राठौर आष्टा, गोपाल राठौर कलमखार, राजेश सोलंकी खाचरौद, हरीश राठौर लड्डू इंदौर, विजय राठौर कसरावद, ललित राठौर इंदौर, मोहनलाल राठौर गौतमपुरा, अशोक राठौर जावरा वाले, अयोध्याप्रसाद राठौर ग्वालियर, शिवनारायण राठौर दानीगेट, दिलीप राठौर मगरवा, जितेंद्र राठौर, योगेश राठौर सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved