बड़ी खबर

भारत से आयात जारी रखेगा अफगानिस्तान, निर्यात पर तालिबान ने लगायी रोक

नई दिल्ली । अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान (Taliban) ने भारत (India) से आयात (Import) को जारी रखा है लेकिन अफगानिस्तान से भारत को किये जाने वाले निर्यात (export) पर रोक लगा दी है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के डायरेक्टर जनरल डॉ. अजय सहाय ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

फियो के डायरेक्टर जनरल डॉ. सहाय ने कहा कि अफगानिस्तान से भारत में होने वाले सभी तरह के आयात पर तालिबान सरकार ने रोक लगा दी है। लेकिन, भारत से अफगानिस्तान को किया जाने वाला निर्यात फिलहाल जारी है। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान और भारत के बीच सीधे व्यापार नहीं होता बल्कि अफगानिस्तान के चमन और तोरखाम से अटारी बॉर्डर, दुबई और ईरान के जरिए भारत में सामान अफगानिस्तान से आता है, जिसपर फिलहाल रोक दी गयी है। भारत से अफगानिस्तान को जाने वाले सामान यानी निर्यात पर फिलहाल कोई रोक नहीं है।


गौरतलब है कि भारत ने अफगानिस्तान में लगभग 3 अरब डॉलर (22,251 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। अशरफ गनी सरकार के कार्यकाल में भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते बेहद मधुर हो गए थे। इस बीच नई दिल्ली ने अफगानिस्तान में कई विकास परियोजनाओं को आकार दिया था, लेकिन अब पहले जैसे रिश्ते रहने की उम्मीद बेहद कम है।

उल्लेखनीय है कि भारत, अफगानिस्तान को चीनी, फार्मास्यूटिकल्स, चाय, कॉफी, मसाले और ट्रांसमिशन टावर्स का निर्यात करता है। वहीं, अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स और प्याज जैसी चीजों का आयात होता है। हालांकि, यह उम्मीद जताई गई है कि जल्द ट्रेड संबंधी गतिविधियों को शुरू किया जाएगा क्योंकि दोनों देशों के लिए ये जरूरी और फायदेमंद है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शियाओं के जुलूस में बम विस्फोट, 3 लोगों की मौत; 40 घायल

Thu Aug 19 , 2021
इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ. इसमें शिया (Shia) समुदाय के 3 लोग मारे गए हैं. डॉन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत के बहावन नगर में शिया (Shia) समुदाय के लोग मातमी जुलूस निकाल रहे थे. उसी दौरान बम धमाका हुआ. इस धमाके में 3 लोग […]