विदेश

अफगानिस्तान: ISIS ने किया शिया मस्जिद में हमला, 47 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की वापसी के बाद अब आईएसआईएस(ISIS) फिर से सिर उठाने लगा है। इंटरनेशनल आतंकी संगठन (international terrorist organization) अफगानिस्तान(Afghanistan) में एक के बाद एक कई धमाकों को अंजाम दे रहा है। दक्षिण अफगानिस्तान(South Afghanistan) के एक प्रांत की शिया मस्जिद में जुमे (शुक्रवार) की नमाज़ के दौरान आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट (attack on shia mosque) कर दिया, जिसमें कम से कम 47 लोगों की मौत (47 people died) हो गई और 70 लोग जख्मी हुए हैं। जुमे की नमाज़ की वजह से मस्जिद में भीड़ ज्यादा थी। यह जानकारी तालिबान के एक प्रवक्ता ने दी है। कंधार प्रांत की फातिमिया मस्जिद पर हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस-के ने ली है। इससे एक हफ्ते पहले भी इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध स्थानीय संगठन आईएसआईएस-के ने ही उत्तरी प्रांत की एक शिया मस्जिद में बम विस्फोट किया था, जिसमें 46 लोगों की मौत हुई थी।



अपने टेलीग्राम चैनल पर जारी एक बयान में आतंकी समूह आईएसआईएस ने कहा कि जब नमाजी अंदर नमाज अदा कर रहे थे, तभी दो आत्मघाती हमलावरों ने मस्जिद के विभिन्न हिस्सों पर अलग-अलग हमले किए। बयान में कहा गया कि पहले आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक को एक मस्जिद के दालान में उड़ा दिया, जबकि दूसरे आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के केंद्र में अपनी विस्फोटक को विस्फोट कर दिया।
इस खून खराबे ने यह आशंका पैदा कर दी है कि तालिबान के दुश्मन आईएस ने अफगानिस्तान में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है। मुर्तज़ा नाम के चश्मदीद ने बताया कि वह हमले के वक्त मस्जिद के अंदर ही था। उसने बताया कि चार आत्मघाती हमलावरों ने मस्जिद पर हमला किया। दो हमलावरों ने मस्जिद के बाहर जबकि और दो ने मस्जिद के अंदर खुद को उड़ा लिया। उसने बताया कि सैकड़ो लोग मस्जिद में जुमे की नमाज़ अदा करते हैं। मुर्तज़ा नाम के अन्य चश्मदीद जो मस्जिद की सुरक्षा का प्रभारी है, ने कहा कि उसने दो हमलावरों को देखा है। उसने कहा कि एक हमलावर ने मस्जिद के दरवाज़े पर खुद को उड़ा लिया जबकि दूसरा हमलावर पहले ही मस्जिद के अंदर नमाज़ियों के बीच पहुंच चुका था। उसने बताया कि मस्जिद के सुरक्षा कर्मी ने एक अन्य संदिग्ध हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया। घटना की वीडियो फुटेज में यहां-वहां शव पड़े दिखाई दे रहे हैं तथा कालीन पर खून पड़ा है और लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और चिल्ला रहे हैं।
तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने मृतकों की संख्या 47 और घायलों की तादाद 70 बताई है। अमेरिकी फौजों की वापसी के बीच अगस्त में तालिबान के सत्ता पर काबिज़ होने के बाद आईएस ने कई विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। समूह ने छोटे हमलों में तालिबानी लड़ाकों को भी निशाना बनाया है। अफगानिस्तान में दशकों की जंग के बाद तालिबान ने मुल्क में अमन बहाली का संकल्प लिया है। तालिबान और आईएस दोनों सुन्नी मुसलमानों के समूह हैं, लेकिन वे वैचारिक तौर पर काफी अलग हैं। इनमें आईएस काफी कट्टर है। वे कई बार एक दूसरे के खिलाफ लड़ चुके हैं। तालिबान ने शिया अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का वचन दिया है, जिन पर तालिबान ने 1990 के दशक के शासन के दौरान जुल्म किया था।

Share:

Next Post

MP : देवर के साथ लिव इन में रह रही महिला की हत्या, खून से लथपथ हालत में मिली कमरे में लाश

Sat Oct 16 , 2021
सागर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खून से लथपथ एक महिला का शव उसके कमरे में मिला. महिला के सिर, गले और पेट पर चोट के निशान मिले. महिला ने डेढ़ महीने पहले ही शादी की थी. महिला पति को छोड़कर देवर के साथ […]