विदेश

Afghanistan: ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट में दावा- पांच दिनों में 200 से अधिक लोगों की मौत और घायल हुए

काबुल (Kabul)। अफगानिस्तान (Afghanistan) में बढ़ते सड़क हादसों (Increasing road accidents) में पिछले पांच दिनों में 200 से अधिक की जान (More than 200 died in five days) गई और घायल हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस विभाग की रिपोर्ट (Traffic Police Department report) का हवाला देते हुए अफगानिस्तान की मीडिया ने यह जानकारी दी। ट्रैफिक पुलिस (traffic police) विभाग के वित्तीय एवं प्रशासनिक निदेशक ने कहा कि पिछले तीन महीनों में देशभर में बिना दस्तावेज वाली करीब 3,00,000 कारों का पंजीकरण किया। यातायात पुलिस विभाग में नीति प्रमुख अब्दुल वोदोद खिरखाह (Abdul Vodod Khirkhah) ने कहा, पिछले कुछ दिनों में देशभर में लगभग 66 लोगों की मौत हो गई है और 132 अन्य घायल हो गए हैं।


नियमों का पालन नहीं करते लोग
कुंदुज के क्षेत्रीय अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद नईम मंगल ने कहा, बड़ी संख्या में शहरी लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करते है। जिसकी वजह से ज्यादातर असुरक्षित लोग शहरों से हैं। वहीं, काबुल के लोगों का कहना है कि देश में यातायात घटनाओं में वृद्धि का मुख्य कारण बिना दस्तावेज वाली कारें हैं। काबुल के एक अन्य निवासी एस्मातुल्लाह ने बताया कि लोग गाड़ी चलाना बिल्कुल नहीं जानते हैं और उन्होंने पहले कभी गाड़ी नहीं चलाई है, इसलिए घटनाएं बढ़ी हैं।

भारत ने अफगानिस्तान को 10,000 टन गेहूं भेजा
उधर, गंभीर खाद्य संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान को भारत ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के तहत 10,000 टन गेहूं दान किया है। संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि भारत की तरफ से भेजा गया गेहूं अफगानिस्तान के हेरात में पहुंच चुका है। इससे पहले भारत 2022 में डब्ल्यूएफपी के तहत 40 हजार टन गेहूं दान कर चुका है। इससे पहले भारत पिछले माह मानवीय मदद के तौर पर ईरान के रास्ते 20 हजार टन गेहूं भेजा था। पिछले एक दशक में भारत अफगानिस्तान को 10 लाख टन से ज्यादा गेहूं दान कर चुका है। पिछले वर्ष भी करीब 1 लाख टन गेहूं भारत की तरफ से अफगानिस्तान को भेजा गया है।

Share:

Next Post

कोयंबटूर में बड़ा हादसा, निजी कॉलेज की दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत

Wed Jul 5 , 2023
कोयंबटूर (Coimbatore)। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर जिले (Coimbatore District) के एक प्राइवेट कॉलेज में मंगलवार को बड़ा हादसा (Big accident in private college) हो गया. इसमें खुदाई का काम (excavation work) कर रहे मजदूरों के ऊपर दीवार (Wall collapses on laborers) गिर गई, जिसके मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत (four laborers […]