विदेश

अफगानिस्तान : पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मिले यूएन के विशेष प्रतिनिधि

काबुल। संयुक्त राष्ट्र (UN) के विशेष प्रतिनिधि(Special Representative) देबोराह लियोन्स (Deborah Lyons) ने रविवार को पूर्व अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई(Former Afghan President Hamid Karzai) से मुलाकात की। दोनों के बीच अफगानिस्तान(Afghanistan0) के मौजूदा हालात को लेकर बातचीत हुई।
यह किसी वैश्विक संगठन के प्रमुख अधिकारी का इस सप्ताह दूसरा अफगान दौरा है। इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेसियस (Director General Tedros Ghebreyesus) काबुल(Kabul) पहुंचे थे। 



यूएन राजदूत लियोन्स ने बातचीत के दौरान अफगान जनता को मानवीय सहायता उपलब्ध कराए जाने की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही लियोन्स ने समावेशी सरकार के गठन के लाभ को भी स्पष्ट करने का प्रयास किया। उन्होंने करजई को बताया कि क्षेत्र व अन्य दुनिया के साथ मिलकर काम करने वाली समावेशी सरकार विकास की संभावनाओं में बहुत सुधार करेगी। अफगानिस्तान में यूएन सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने अपने अधिकृत ट्विटर अकाउंट से इस मुलाकात की जानकारी दी। 
इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में काबुल पहुंचे डब्ल्यूएचआ महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेसियस ने तालिबान नेतृत्व के शीर्ष सदस्यों, यूएन साझेदारों, स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों व अपने संगठन के सदस्यों से मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के बाद उन्होंने अफगानिस्तान का स्वास्थ्य तंत्र पूरी तरह ध्वस्त होने के कगार पर पहुंचने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के चलते संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय सहायता अधिकारी मार्टिन ग्रिफिथ ने संकटग्रस्त देश के स्वास्थ्य ढांचे की मदद के लिए 4.5 करोड़ डॉलर का आपातकालीन फंड रिलीज करने की घोषणा की थी।

Share:

Next Post

प्‍लेन में मोबाइल नेटवर्क न मिलने से यात्री ने किया हंगामा, केबिन क्रू पर लात मारी और फिर...

Mon Sep 27 , 2021
वॉशिंगटन । मोबाइल पर बात करते-करते उसके सिग्नल (Mobile Signal) चले जाना या नेटवर्क (Network) न मिलना एक आम समस्या है. जिससे हम सभी रोजाना जूझते हैं. हालांकि हवाई जहाज में सफर कर रहे एक अरबी शेख (Arabic Sheikh) के मोबाइल सिग्नल न मिलने पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया. 22 […]