इंदौर न्यूज़ (Indore News)

18 साल बाद आज शरद पूर्णिमा पर चन्द्रग्रहण खीर वितरण और भंडारे स्थगित हुए

  • विश्राम आरती के बाद मंदिरों के पट बंद कर सुबह खुलेंगे

इंदौर (Indore)। रात्रि में लगने वाले चन्द्रग्रहण के कारण शहर के अधिकांश मंदिरों और देवालयों में आज दोपहर भगवान की विश्राम आरती के बाद मंदिरों के पट बंद कर गर्भगृहों को ढंक दिया गया। ग्रहण का सूतक शाम 4 बजे से शुरू होगा। खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में रोजाना शहर के साथ बाहर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए आते हैं, इसलिए इन मंदिरों के पट दोपहर 3.30 बजे बंद किए जाएंगे और कल सुबह ब्रह्म मुहूर्त में शुद्धिकरण के बाद ही पट दर्शनों के लिए खुलेंगे। उल्लेखनीय है कि 18 साल बाद शरद पूर्णिमा पर चन्द्रग्रहण लग रहा है। इसके पूर्व यह ग्रहण 2005 में लगा था। यह इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा और भारत में भी दिखाई देगा। चंद्रग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा। ग्रहण की अवधि 1 घंटा 19 मिनट रहेगी। ग्रहण का आरंभ मध्य रात्रि 1 बजकर 5 मिनट, मध्य 1 बजकर 44 मिनट और ग्रहण का मोक्ष 2 बजकर 40 मिनट पर होगा। सूतक काल 9 घंटे आज शाम 4 बजकर 05 मिनट से शुरू हो जाएगा।


यहां-यहां दिखेगा चंद्रग्रहण
यह चंद्रग्रहण भारत के साथ यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तर व पूर्व दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक महासागर, हिन्द महासागर, अंटार्कटिका में भी दिखेगा ।

इन राशियों पर ग्रहण प्रभाव डालेगा
यह चंद्रग्रहण मेष, वृषभ, कन्या और मकर राशि के लिए अशुभ माना जा रहा है , साथ ही मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए ये चंद्रग्रहण शुभ माना जा रहा है।

Share:

Next Post

फैक्ट्री में लगी आग बुझाने का काम दूसरे दिन भी जारी , झुलसे कर्मचारी की हालत गंभीर रास्ते के लिए जेसीबी से शेड तोड़ा

Sat Oct 28 , 2023
इंदौर (Indore)। मांगलिया से दो किलोमीटर दूर गारीपीपल्या गांव में कल शाम जिस ट्रांसफार्मर ऑइल बनाने वाली बंसल पैट्रोकेमिकल ऑइल कंपनी में लगी आग लगी थी उसको बुझाने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा।   दमकलकर्मियों ने रास्ता बनाने के लिए जेसीबी से शेड भी तोड़ा। उधर आग में झुलसे कर्मचारी की हालत गंभीर बताई […]