जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

46 साल बाद करवा चौथ पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इस दिन करें ये उपाय, पूरी होगी मनोकामना

नई दिल्‍ली। करवा चौथ (Karwa Chauth ) का त्योहार इस साल बेहद विशेष माना जा रहा है. 13 अक्टूबर 2022 को कई अद्भुत योग (amazing yoga) का संयोग बन रहा है, साथ ही इस बार ग्रहों की खास स्थिति बन रही है. जो इस दिन के महत्व को दोगुना कर रही है.

करवा चौथ पर इस बार 46 साल बाद दुर्लभ संयोग (rare coincidence) बन रहा है, जिसके प्रभाव से सुहागिनों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं क्यों खास है इस साल का करवा चौथ व्रत.

करवा चौथ पर 46 साल बाद बना खास संयोग
करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि, बुधादित्य (Budhaditya) और महालक्ष्मी का योग बन रहा है. 13 अक्टूबर 2022 को करवा चौथ गुरुवार के दिन है. इस दिन 46 साल बाद गुरु(बृहस्पति) ग्रह अपनी स्वराशि मीन (Pisces) में रहेंगे. ऐसा संयोग 23 अक्टूबर 1975 को बना था.



गुरु-शुक्र ग्रह वैवाहिक जीवन (married life) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में करवा चौथ पर बृहस्पति (Jupiter) के अपनी राशि में होने से पति-पत्नी को सुखी दांपत्य जीवन और सौभाग्य की प्राप्ति होगी.

करवा चौथ 2022 ग्रहों की स्थिति
बृहस्पति (Jupiter) के साथ शनि अपनी राशि मकर, चंद्रमा उच्च राशि वृषभ में विराजमान हैं, वहीं बुध और शुक्र कन्या राशि में बैठे हैं. मंगल देव खुद के नक्षत्र में होंगे. करवा चौथ पर इस बार रोहिणी नक्षत्र रहेगा. करवा चौथ पर ग्रहों की इस शुभ स्थिति का असर व्रती पर भी पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा की पूजा करने से सुहागिनों की पति की लंबी आयु की कामना पूर्ण होगी.

करवा चौथ पर गुरु को मजबूत करने के उपाय
सुखी दांपत्य जीवन के लिए कुंडली में बृहस्पति का मजबूत होना बहुत जरूरी है. करवा चौथ पर सालों बाद ऐसा संयोग बना है जब इस दिन गरुवार पड़ रहा है. करवा चौथ वैवाहिक जीवन से जुड़ा पर्व है और गुरुवार बृहस्पति को समर्पित है.

अगर आपकी कुंड़ली में गुरु कमजोर स्थिति में है तो करवा चौथ के दिन किया उपाय जीवन में खुशहाली ला सकता है. करवा चौथ वाले दिन पति-पत्नी एक साथ श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा में विष्णु जी को पीले रंग के फूल, फल, वस्त्र आदि चढ़ाएं

पति-पत्नी के बीच सामंजस बनाने के लिए करवा चौथ के दिन ऊं बृं बृहस्पतये नम: मंत्र का दोनों मिलकर 108 बार जाप करें. इससे गुरु की कृपा प्राप्त होगी.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

Mahakal lok Ujjain : महाकाल से जुड़े वो बड़े रहस्य, जिसे जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Wed Oct 12 , 2022
नई दिल्‍ली। ‘अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का, काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का’ कालों के काल महाकाल राजा की महिमा अद्भुत है. द्वादश ज्योतिर्लिग (Jyotirlinga ) में बाबा महाकाल सर्वोत्तम शिवलिंग (Shivling) माना गया है. कहते हैं ‘आकाशे तारकं लिंगं पाताले हाटकेश्वरम्। भूलोके च महाकालो लिंड्गत्रय नमोस्तु ते […]