उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

7 दिन बाद कंजर डेरों में दबिश.. फरार राकेश व बाबू कंजर नहीं मिले

  • 8 बाइकों सहित 9 मवेशी जब्त हुए-मंडी सहित बिरलाग्राम, खाचरौद, उन्हेल, महिदपुर रोड के संयुक्त दल ने लाखाखेड़ी में मारा छापा

नागदा। लगभग सात दिन बाद पुलिस ने राजस्थान के लाखाखेड़ी के कंजर डेरों में दबिश दी। पुलिस ने यहां से बाइक और पशु बरामद किए हंै। पुलिस के पहुंचने की सूचना पर कंजर अपने डेरों से भाग गए। पुलिस को जिन दो फरार कंजरों बाबू व राकेश की तलाश थी, वह भी नहीं मिलें। बुधवार को सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया ग्राम लाखाखेड़ी व अरनिया के कंजर डेरों में दबिश के दौरान जंगल, नदी व खाल किनारे सर्चिंग की गई, जिसमें नागदा, खाचरौद क्षेत्र से चुराए गए पशु, बाइक मिली।


इनमें बाइक नंबर एमपी 13 ईएक्स 0694 19 अप्रैल को चेतनपुरा से चुराई गई थी। इसी तरह बाइक नंबर एमपी 13 ईटी 2697 रुपेटा से चोरी गई थी वहीं 21 अप्रैल को रुपेटा से चोरी गई भैंस व जिले के अन्य थानों से चोरी गई भैंस भी पुलिस ने बरामद की है। ज्ञात रहें 4 मई देर रात पुलिस ने कंजर मि_ूसिंह को गिरफ्तार किया था। इसी की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर माल बरामद किया है। टीम में टीआई श्यामचंद्र शर्मा, महिदपुर रोड थाना प्रभारी हेमंतसिंह जादौन, एसआई प्रशांत गुंजाल, प्रतीक यादव सायबर, एएसआई जोगेंद्र पाटीदार, आरएस पंवार, रामसिंह भूरिया, प्रधान आरक्षक जितेंद्रसिंह, दिनेश गुर्जर, धर्मेंद्रसिंह, आरक्षक ईश्वर परिहार, मनोहर मोहरी, संदीप यादव, यशपालसिंह, संजय धाकड़, गौरव शर्मा, जितेंद्र राठौर, राजपाल, प्रेम सबरवाल, महिला आरक्षक निकिता रावत आदि शामिल थे।

Share:

Next Post

नगरीय निकाय चुनाव में जिले के साढ़े 6 लाख मतदाता करेंगे मतदान

Thu May 12 , 2022
सबसे अधिक मतदाता नागदा तथा सबसे कम मतदाता माकड़ोन में-पुरुष और महिला मतदाताओं में 2174 का अंतर उज्जैन। नगरीय निकाय चुनाव में उज्जैन नगर निगम सहित जिले के कुल 8 नगरीय निकायों में चुनाव होने हैं। इन चुनावों में साढ़े 6 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मंगलवार को आए सुप्रीम कोर्ट […]