उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दर्शन के बाद विराट कोहली ने मीडिया से कहा जय श्री महाकाल और निकल गए

  • आज सुबह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ की भस्मारती-क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लगातार आ रहे हैं महाकाल की शरण में

उज्जैन। प्रसिद्ध क्रिकेट विराट कोहली आज अपनी फिल्म अभिनेत्री पत्नी के साथ महाकाल दर्शन करने पहुँचे। उन्होंने भस्मारती की और बाद में जल भी चढ़ाया। मीडिया ने जब बात करना चाही तो जयश्री महाकाल कहकर चले गए। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज तड़के भस्मारती में शामिल हुए। आरती के पश्चात महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पंचामृत अभिषेक किया। दुनिया जिन क्रिकेट खिलाडिय़ों की दीवानी है, वह महाकाल के दर्शनों को आ रहे हैं। इंदौर में टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम आई थी और इस दौरान यह तीसरा कपल है जो विश्व प्रसिद्ध भस्मारती में जोड़े के साथ शामिल हुआ। इससे पूर्व अक्षर पटेल व मेहा और केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी भी भगवान महाकाल की भस्मारती में शामिल होकर एवं पंचामृत अभिषेक कर चुके हैं। वर्तमान में आधी से ज्यादा भारतीय क्रिकेट टीम भगवान महाकाल में गहरी श्रद्धा रखती है। इससे पहले बीते माह में वनडे, टी-20 मैच के दौरान इंदौर पहुंची टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव भी भस्मारती में शामिल हुए थे। उज्जैन में महाकाल दर्शन करने क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पहुँच रहे हैं तथा आने वाले दिनों में भी इनकी संख्या बढ़ेगी।


भगवान को कम और विराट-अनुष्का को अधिक देख रहे थे लोग
आज सुबह भस्मारती के दौरान नंदी हाल में भीड़ जमा थी तथा विराट अनुष्का भी चाँदी गेट के समीप बैठे थे लेकिन पीछे के लोग भगवान को कम देख रहे थे, इन दोनों को अधिक निहार रहे थे। इनको देखने की होड़ मची हुई थी। यही नजारा गर्भगृह में भी दिखाई दिया एवं पूजन के दौरान अधिक संख्या में पंडे-पुजारी थे और वे भी दोनों को देखने में लगे हुए थे। दोनों सेलिब्रिटी ने किसी से कुछ नहीं बोला।

Share:

Next Post

6 मार्च से रंगों में सराबोर होने लगेगा शहर

Sat Mar 4 , 2023
रंगभरी एकादशी से वैष्णव मंदिरों में फाग उत्सव की धूम -देवासगेट पर लगेगा कड़ाव उज्जैन। इस बार रंगपंचमी जमकर मनेगी तथा कोरोना के कारण जो उत्साह खत्म हुआ था वह फिरसे लौट आया है और कई जगह आयोजन होंगे तथा 6 मार्च से होली की शुरुआत हो जाएगी। एक बार फिर उज्जैन शहर होली पर […]