इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पांच दिन बाद फिर शहर में शुरू होगी नपती और जब्ती-कुर्की

कई बड़े दुकानदारों को पहले ही भेजे जा चुके हैं नोटिस, दिवाली के पूर्व तक भी चल रही थी कार्रवाई
इन्दौर।  शहर के कई प्रमुख बाजारों (major markets) में व्यावसायिक संस्थानों (commercial institutions) पर बकाया सम्पत्ति (outstanding assets) कर को लेकर निगम (Corporation) की टीम पांच दिनों बाद फिर से कार्रवाई (action) का अभियान शुरू करने वाली है। कचरा प्रबंधन (waste management) से लेकर सम्पत्ति कर के साढ़े पांच हजार से ज्यादा व्यावसायिक संस्थानों (commercial institutions) को नोटिस (notices) थमाए गए थे।


दो दिन पहले भी एबी रोड (AB road) के कई व्यावसायिक संस्थानों (commercial institutions) की निगम राजस्व विभाग (corporation revenue department) की टीम ने नपती करने के बाद मौका निरीक्षण किया था, ताकि सम्पत्ति कर की स्थिति स्पष्ट हो सके। वहां नक्शे ( maps) और सम्पत्ति कर में दर्शाए गए क्षेत्र का मिलान किया जा रहा है। तीन से चार दिनों में करीब पांच से सात बड़े व्यावसायिक संस्थानों (commercial institutions) की स्थिति स्पष्ट होगी और उसके बाद पेनल्टी (penalties) लगाकर निगम (Corporation) राशि वसूलेगा।

Share:

Next Post

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम में आई गिरावट, यहां देखें आपके शहर में आज का भाव

Thu Nov 4 , 2021
नई दिल्ली। गुरुवार को दिवाली के दिल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा सोने का भाव 440 रुपये गिर गया। दामों में इस कमी के चलते 24 कैरेट सोने की कीमत 47,410 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 46,410 रुपये प्रति दस ग्राम पर आई गई। इसके बाद दिल्ली में पीली […]