इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ऊंची नस्ल का श्वान मिलने के बाद पुलिस जुटी मालिक की तलाश में, पूरी दिवाली की खातिरदारी

इन्दौर। पुलिस जानवरों के लिए भी कितनी संवेदनशील है इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब बाणगंगा पुलिस को एक ऊंची नस्ल का पालतू श्वान सडक़ पर घूमते मिला। पुलिस उसके मालिक तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास में जुट गई, लेकिन अभी तक इसका मालिक नहीं मिला। दिवाली के पहले मिले इस श्वान के खान-पान का खर्चा खुद बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी उठा रहे थे।


बताया जा रहा है कि लाल रंग के इस कुत्ते के मिलने के बाद से ही पुलिस सोशल मीडिया और अन्य तरीके से इसके मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। कुत्ता उदास और गुमसुम बैठा रहता है। उसकी आंखें सडक़ की ओर एकटक अपने मालिक के इंतजार में लगी रहती हैं। उसे उम्मीद है कि उसका मालिक एक दिन उसे लेने के लिए जरूर आएगा। फिलहाल बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी हर किसी से संपर्क कर उसके मालिक का पता लगा रहे हैं।

Share:

Next Post

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप क्यों हुई Kangana Ranaut की 'धाकड़'? वजह बताते हुए अभिनेत्री ने कही यह बात

Sun Oct 30 , 2022
मुंबई। कंगना रणौत को बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कहा जाता है। उन्होंने एक से एक शानदार फिल्म में काम किया है और अभी भी वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। लेकिन यह भी सच है कि कंगना ने कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘धाकड़’ सिनेमाघरों में बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, […]