इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कमलनाथ के पत्र के बाद कांग्रेस ने शुरू की शिकायतों की सूची बनाना

  • चुनाव में भाजपाइयों को मदद करने वाले सरकारी अधिकारियों पर निगाहें

इंदौर। जिस तरह से कांग्रेस इस बार नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ी है और हाल में निगम परिषद के चुनावों में भी भाजपा से मात खाई है, उसको लेकर कांग्रेस गंभीर है। कमलनाथ के विदेश से लौटने के बाद जब उन्हें जिलों की जानकारी लगी तो उन्होंने इस पर सख्त एक्शन लिया है और जिलाध्यक्षों से कहा है कि वे कार्यकर्ताओं से कहे कि चुनाव में जिन अधिकारियों ने भाजपा की मदद की, उनकी सूची तैयार करें।

दो दिन पहले सभी जिला और शहर अध्यक्षों को कमलनाथ ने पत्र भेजकर स्पष्ट कहा है कि जिन अधिकारियों ने भाजपा के उम्मीदवारों की मदद की है, उनके खिलाफ वे सख्त कार्रवाई करवाएंगे। हालांक कांग्रेस के कई नेता यह भी कह चुके हैं कि 2023 के चुनाव में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब इन अधिकारियों से हिसाब चुकता किया जाएगा। इसके बाद जिलाध्यक्षों ने अधिकारियों ने नामों की सूची बनाना शुरू कर दी है।


नगर निगम के हारे हुए पार्षद प्रत्याशियों से भी जानकारी मांगी गई है। वैसे कमलनाथ ने सीधे एक व्हाट्सएप नंबर देकर उस पर शिकायत भेजने के लिए कहा है, ताकि सीधे उनके पास शिकायत आए। पंचायत चुनाव में भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों यहां तक कि निचले स्तर तक के कर्मचारियों ने भाजपा के लिए खुलकर काम किया, इसको लेकर भी शिकायत करने को कहा गया है।

उन्होंने जिलाध्यक्षों को लिखे पत्र में लिखा है कि अधिकारी का पदनाम और उसकी पदस्थापना की जगह और जिले की जानकारी अवश्य लिखें। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को चुनाव शिकायत प्रभारी बनाया गया है। मोबाइल नंबर 9425983398 पर भी व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत की जा सकती है, साथ ही यह भी कहा गया कि वे साक्ष्यों के साथ शिकायत भेजें।

Share:

Next Post

सीएम के मंच पर पहले पार्षदों को रोका तो बाद में महापौर तक को नहीं पहचाना

Sat Aug 13 , 2022
मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचने के पहले ही मचा बवाल, विधायक भी आए बीच में विधायक समर्थकों और भाजपाइयों में जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, भाजपाइयों ने कहा कि विधायक ने अपने पार्षदों के नाम जोड़ दिए इंदौर। कल बंगाली चौराहा ओवर ब्रिज के शुभारंभ के पहले ही मंच पर बैठने को लेकर बवाल हो गया। […]