बड़ी खबर

लैंडिंग के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर रास्ता भूला विमान, रनवे हो गया ब्लॉक

नई दिल्ली: अमृतसर से इंडिगो (Indigo) का एक विमान (plane) रविवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे (Delhi Airport) पर उतरने के बाद टैक्सीवे (taxiway) से चूक गया. जिसकी वजह से एक रनवे लगभग 15 मिनट तक अवरुद्ध रहा. ए320 विमान, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्धारित टैक्सीवे से चूकने के बाद रनवे 28/10 के डेड एंड पर चला गया. विमान के टैक्सीवे से चूकने के बाद रनवे के प्रभावित रहने के बाद कई उड़ानों का थोड़ी देर के लिए परिचालन प्रभावित हुआ. विमान के टैक्सीवे तक चले जाने के बाद इंडिगो की एक टोइंग वैन (towing van) ने विमान को रनवे के डेड एंड से पार्किंग वे तक पहुंचाया.


देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट आईजीआईए
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है जहां हर दिन लगभग 1400 से ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन होता है. इस हवाईअड्डे पर 4 ऑपरेशनल रनवे हैं. बीते कई दिनों से इस हवाई अड्डे से इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. 31 जनवरी को इंडिगो द्वारा झारखंड के देवघर के लिए उड़ान रद्द करने के बाद यात्रियों के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था. उन्होंने ‘इंडिगो चोर है’ के नारे भी लगाए थे. इसके अलावा पिछले महीने, क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में ‘जहरीला तरल’ पीने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उन्हें अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Share:

Next Post

कांग्रेस से आचार्य प्रमोद बोले- 6 साल नहीं भगवान राम की तरह 14 साल के लिए निकालो

Sun Feb 11 , 2024
नई दिल्ली: कांग्रेस से 6 साल के लिए निकाले गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी पर कई सवाल दागे. साथ साथ कहा कि उन्हें 6 साल के लिए ही क्यों निकाला गया है, भगवान राम की तरह 14 साल के लिए निकालना चाहिए था. आचार्य प्रमोद ने कहा कि एक […]